बजट 2025 (Budget 2025) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ब्रीफकेस से किसान, युवाओं और महिलाओं को ही नहीं मिडिल क्लास को भी इस बार राहत की उम्मीद है.  सोने की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद भी देशवासियों का इस पीली धातु के लिए आकर्षण कम नहीं हुआ है. इस बार के बजट में गोल्ड कस्टम ड्यूटी पर कुछ अहम ऐलान हो सकते हैं. कस्टम ड्यूटी में बदलाव का असर गोल्ड कीमतों (Gold Price) पर भी बड़े पैमाने पर हो सकता है. कस्टम ड्यूटी में बदलाव की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी से इजाफा होगा. 

90 हजार तक बढ़ सकती है सोने की कीमतें 
सोने की कीमतें (Gold Rate) लगातार ऊपर की ओर चढ़ रही हैं. कुछ सप्ताह पहले सोने की कीमतें 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. एक्सपर्ट्स की मानें, तो बजट 2025 में अगर कस्टम ड्यूटी पर आयात बढ़ता है, तो सोने की कीमतें बढ़कर 90 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. पिछले साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किया था. माना जा रहा है कि इस बार कस्टम ड्यूटी फिर से बढ़ाई जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Shark Tank का नया जज, घर बेचकर बनाई 1,000 करोड़ की कंपनी


वैश्विक हालात की वजह से बढ़ रही हैं सोने की कीमतें 
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में आने वाले समय में और इजाफा हो सकता है. फिलहाल वैश्विक तनाव की वजह से सोने में निवेश बढ़ा है. वैश्विक अनिश्चितताएं और कम ब्याज दरें सोने की कीमतों को बढ़ावा देने वाली दूसरी वजहें हैं. अगर यह परिस्थितियां ऐसी ही बनी रहती हैं, तो सोने की कीमतें भारत में प्रति 10 ग्राम  85,000 से 90,000 रुपये तक पहुंच सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े शेयर बाजार


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Budget 2025 gold price increase after budget big decision may be taken on gold custom duty nirmala sitharaman
Short Title
बजट के बाद सोने की कीमतों में आएगी तेजी? गोल्ड कस्टम ड्यूटी को लेकर हो सकता है ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price
Caption

बजट 2025 का असर सोने की कीमतों पर होगा

Date updated
Date published
Home Title

बजट के बाद सोने की कीमतों में आएगी तेजी? गोल्ड कस्टम ड्यूटी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
 

Word Count
343
Author Type
Author