डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर रही हैं. वह वित्त मंत्री के तौर पर अपना पांचवा बजट पेश कर रही हैं. लोग उम्मीद कर रहे हैं, यह बजट लोकलुभावना होगा. बजट भाषण पर देशभर की नजरें होती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी अपना एक अंदाज है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. वह अपने भाषणों ने एक खास तरह की टर्मिनोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं.
आइए जानते हैं कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किन शब्दों को का ज्यादा इस्तेमाल किया है. बीे 4 बजट का विश्लेषण हम आपके लिए लेकर आए हैं.
किस साल, कितनी देर तक वित्त मंत्री ने दिया भाषण?
साल 2019 में वित्त मंत्री ने 2:17 घंटें तक भाषण दिया था. 2020 में उन्होंने 2:41 घंटे तक भाषण दिया था. साल 2021 में वित्त मंत्री ने 1:40 घंटे बजट स्पीच दिया है. 2022 में उन्होंने 1:30 घंटे तक स्पीच किया.
2022 में बजट भाषण में किस शब्द का रहा बोलबाला?
साल 2022 में वित्त मंत्री ने अपने भाषण में 35 बार डिजिटल शब्द का यूज किया था. डेवलेपमेंट 33 बार और इंफ्रास्ट्रक्चर 27 बार उन्होंने इस्तेमाल किया था.
Budget 2023 LIVE: LIVE: क्या टैक्सपेयर्स को मिलेगा तोहफा या किसान होंगे मालामाल? आज खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा
2021 में कैसा रहा भाषण?
वित्त मंत्री ने 2021 के भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर शब्द 57 बार, हेल्थ 31 बार, डेवलपमेंट 28 बार दोहराया था.
2020 में कैसा था बजट भाषण?
वित्त मंत्री ने 2020 में डेवलपमेंट शब्द 48 बार कहा था. फ्रास्ट्रक्चर 33, एजुकेशन 25 और हाउसिंग 24 बार बोला था.
Union Budget 2023: इस ऐप से मिलेगी बजट की हर जानकारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
2019 में क्या कहते हैं आकंड़े?
2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन्वेस्टमेंट शब्द 35 बार दोहराया था. इलेक्ट्रॉनिक शब्द 22 बार और टेक्नोलॉजी 18 बार दोहराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बजट भाषण में किन शब्दों पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का रहता है जोर, ऐसा रहा 4 साल का रिकॉर्ड