डीएनए हिंदी: आम आदमी के लिए बजट 2023 बेहद खास है. टेक्नोलॉजी के युग में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. अपने बजट स्पीच में वित्तमंत्री ने कहा है कि मैन्यफैक्चरिंग सेक्टर में कस्टम ड्यूटी घटाई जा रही है.
वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ सामान के आयात पर सीमा शुल्क में कटौती का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत का मोबाइल फोन उत्पादन 2014-15 के 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ यूनिट हो गया.
Budget 2023: 38,000 नौकरियों की सौगात, जानें कैसे मिलेगी हजारों शिक्षकों को JOB
इन सेक्टर्स में भी टैक्स कटौती
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया जाएगा. किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार तांबा कबाड़ पर 2.5 प्रतिशत सीमा शुल्क जारी रखेगी.
Budget Income Tax Slab: आयकर छूट पर बड़ा ऐलान, 7 लाख की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
सीमा शुल्क कम करने पर है सरकार का जोर
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा फ्रीड पर सीमा शुल्क कम करेगी. दूसरी ओर सोने और चांदी के उत्पादों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेक्नोलॉजी के युग में सस्ते होंगे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोदी सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर कर दिया इंतजाम