भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 17 साल बाद तिमाही में मुनाफा कमाया है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 (Q3FY25) में कंपनी को ₹262 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ. यह BSNL के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि 2007 के बाद पहली बार कंपनी को तिमाही में फायदा हुआ है. दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे 'महत्वपूर्ण मोड़' बताया और कहा कि BSNL ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाया, ग्राहकों की संख्या बढ़ाई और खर्चों पर कंट्रोल किया, जिससे यह नतीजा आया.
ग्राहकों की संख्या 9 करोड़ पार
#BSNL celebrates a historic milestone!
— BSNL India (@BSNLCorporate) February 14, 2025
We have turned Q3 positive after 2007 with a ₹262 Cr turnover!
A step forward in our journey of growth and excellence.
Thank you for your trust!
#BSNLIndia #BSNLRising pic.twitter.com/JBNV5pQXty
- BSNL ने अपनी मोबाइल, ब्रॉडबैंड (FTTH) और लीज़्ड लाइन सेवाओं में अच्छी बढ़त दर्ज की.
- जानें कहां से हुई कमाई
- मोबाइल सेवाओं से 15% ज्यादा कमाई हुई.
- FTTH (फाइबर ब्रॉडबैंड) से 18% की बढ़त मिली.
- लीज्ड लाइन से 14% ज्यादा आय हुई.
- दिसंबर 2024 तक BSNL के ग्राहक 9 करोड़ हो गए, जो जून 2024 में 8.4 करोड़ थे.
खर्चों में कटौती, घाटे में भारी कमी
BSNL ने ₹1,800 करोड़ तक घाटा कम किया, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है. कंपनी ने National WiFi Roaming, BiTV (मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री मनोरंजन), IFTV (इंट्रानेट टीवी) और 5G प्राइवेट नेटवर्क जैसी नई सेवाएं शुरू की हैं, जो कमाई बढ़ाने में मदद करेंगी. BSNL का EBITDA (कमाई से खर्च घटाने के बाद की आय) ₹1,100 करोड़ से बढ़कर ₹2,100 करोड़ हो गया है, जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.
यह भी पढ़ें: JioHotstar बना सबसे सस्ता OTT प्लेटफॉर्म, जानें नए प्लान्स और उनकी कीमतें
BSNL 4G: तेजी से बढ़ रहा नेटवर्क
मौजूदा समय में BSNL पूरे देश में 4G नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दे रही है. 1 लाख 4G टावर लगाने की योजना में से 75,000 टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं. इनमें से 60,000 टावर चालू हो चुके हैं. सरकार का लक्ष्य है कि जून 2025 तक सभी टावर काम करने लगेंगे.
चौथी तिमाही में भी अच्छी कमाई की उम्मीद
सिंधिया ने कहा कि BSNL चौथी तिमाही (Q4FY25) में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. कंपनी नेटवर्क सुधार, सेवा विस्तार और खर्च नियंत्रण पर फोकस कर रही है, जिससे आने वाले महीनों में और फायदा हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BSNL News
17 साल बाद BSNL ने रचा इतिहास, कमाई के मामले में बनाया ये महारिकॉर्ड