डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) थोक और खुदरा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) के क्रियान्वयन को लेकर काम कर रहा है. केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक (वित्तीय प्रौद्योगिकी) अजय कुमार चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सीबीडीसी पेश किये जाने की घोषणा की थी. इसके लिये वित्त विधेयक पारित होने के साथ आरबीआई कानून, 1934 में संबंधित धारा में जरूरी संशोधन किये गये. चौधरी ने कहा कि वित्त विधेयक के पारित होने के साथ रिजर्व बैंक पायलट आधार पर सीबीडीसी का क्रियान्वयन करने की स्थिति में आ गया है.
Private Digital Currency नहीं की जा सकती है तुलना
उद्योग मंडल फिक्की के पीआईसीयूपी फिनटेक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरबीआई थोक और खुदरा खंड में केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी के चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन की दिशा में काम कर रहा है. सीबीडीसी डिजिटल करेंसी है. हालांकि, इसकी निजी डिजिटल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी से तुलना नहीं की जा सकती, जो पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी है. प्राइवेट डिजिटल करेंसी का कोई जारीकर्ता नहीं है और किसी व्यक्ति के लोन या देनदारियों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.
यह भी पढ़ें:- चार दिनों में Share Market Investors को हुई 7 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई
2023 में आएगी RBI Digital Currency
देश की आधिकारिक डिजिटल मुद्रा 2023 की शुरुआत में पेश किये जाने की संभावना है. यह वर्तमान में उपलब्ध निजी कंपनी द्वारा संचालित इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट की तरह होगी. सीबीडीसी सरकार समर्थित डिजिटल मुद्रा होगी. तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल भुगतान क्षेत्र में वित्तीय प्रौद्योगिकी की भूमिका पर अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने नवोन्मेष को बढ़ावा दिया है और उसकी फिनटेक की तरफ से पेश किये जाने वाले नये-नये उत्पादों और सेवाओं से जुड़े लाभ और जोखिम पर कड़ी नजर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RBI Digital Currency को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब हो रही है लॉन्च