डीएनए हिंदी: आईटी सेक्टर में मंदी ने बेरोजगारी बढ़ा दी है. माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर पहले ही बड़े स्तर पर छंटनी का ऐलान कर चुके हैं. इस बीच जर्मन सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी SAP ने गुरुवार को कहा है कि वह इस साल 3,000 नौकरियों में कटौती करने की प्लानिंग की है. कंपनी ने स्वीकार किया है आईटी सेक्टर में वैश्विक सेक्टर में गिरावट के चलते ही छंटनी की जा रही है. 

वाल्डोर्फ-आधारित समूह के बारे में बता दें कि वह पारंपरिक सॉफ्टवेयर और क्लाउड-आधारित कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि उसने "अपने मुख्य व्यवसाय को मजबूत करने" और क्वालिटी में सुधार करने के लिए  ही यह खास प्लान बनाया है. 2022 के लिए पूरे साल के नतीजों का खुलासा करते हुए कहा गया है कि इससे 2.5 प्रतिशत कर्मचारी सीधे प्रभावित करते हैं.

'ये निर्णय मुश्किल, पर जरूरी है', पढ़ें माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने Layoff ईमेल में कर्मचारियों से क्या कहा

SAP के पास दुनिया भर में लगभग 120,000 कर्मचारियों का कार्यबल है जिसका अर्थ है कि यह लगभग 3,000 नौकरियों को छोड़ने की योजना बना रहा है. SAP ने यह भी कहा कि वह अपनी क्वाल्ट्रिक्स सहायक कंपनी की बिक्री का पता लगाएगा, जो ऑनलाइन मार्केट रिसर्च सॉफ्टवेयर में माहिर है. SAP को अपने मुख्य क्लाउड व्यवसाय पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा. यह कदम टेक दिग्गज मेटा, अमेज़ॅन, गूगल, आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा घोषित छंटनी के बाद किया गया है.

Microsoft ने की छंटनी तो ठप पड़ गए कंपनी के सर्वर, MS Teams और Outlook यूजर्स करने लगे शिकायत

SAP ने कहा कि उसकी नौकरियों की कमी से कंपनी को मुख्य रूप से 2023 की पहली तिमाही में 250 से 300 मिलियन यूरो का नुकसान होगा. SAP ने कहा कि पुनर्गठन से 2024 से 300-350 मिलियन यूरो की वार्षिक बचत होने की उम्मीद है कि जो रणनीतिक विकास क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

IT Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के बाद IBM ने भी किया छंटनी का ऐलान, एक झटके में जाएगी 3900 आईटी प्रोफेशनल्स की नौकरी

बता दें कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. इसके पहले ट्विटर भी अपने यहां छटंनी कर चुका है. बड़ी बात यह है दिग्गज टेक कंपनी IBM ने भी आज ही 3900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था जो कि आईटी सेक्टर के लिए चौतरफा मुसीबतों का सबब बन गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
big tech sap layoff 3000 jobs announcement microsoft ibm it sector recession
Short Title
Microsoft और IBM के बाद SAP ने भी किया छंटनी का ऐलान, 3000 कर्मचारियों की जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big tech sap layoff 3000 jobs announcement microsoft ibm it sector recession
Date updated
Date published
Home Title

Microsoft, Google और IBM में छंटनी की आंच जर्मनी भी पहुंची, SAP भी हटाएगी 3,000 कर्मचारी