अडानी समूह ने बिहार को बड़ी सौगात देने की तैयारी की है. बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने बिहार में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बनाई है. ग्रुप 20,000 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में पावर प्लांट स्थापित करेगा. इसके अलावा, अडानी ग्रुप बिहार में सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक व्यवसाय में भी विस्तार कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में यह जानकारी दी.

1000 करोड़ के निवेश की तैयारी
प्रणव अडानी ने कहा क‍ि यह निवेश हमारी ‘वेयरहाउसिंग’ और रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, शहरों में गैस वितरण (CGD) और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का एक्‍सपेंशन होगा. इससे 27,000 अतिरिक्त डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट नौकर‍ियों के मौके बनेंगे. अडानी ग्रुप इसके अलावा बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है.

वेयरहाउसिंग और रखरखाव क्षमता को बढ़ाने का तैयारी
उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप ने बिहार में पहले ही लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि लॉजिस्टिक क्षेत्रों में 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अब इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना है. प्रणव अडानी ने कहा कि यह निवेश समूह की वेयरहाउसिंग और रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा, साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, शहरी गैस वितरण (CGD) और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) जैसे क्षेत्रों में भी उनकी उपस्थिति का विस्तार होगा. इससे 27,000 नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे, जिनमें सीधे और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की नौकरियां शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त, अडानी ग्रुप बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचों में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है.

यहां भी होंगे नौकरियों के मौके
प्रणव अडानी ने यह भी बताया कि अडानी ग्रुप स्मार्ट मीटर निर्माण में भी निवेश कर रहा है, क्योंकि बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की दिशा में बढ़ रहा है. इसके तहत सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर का निर्माण और स्थापना की जाएगी. इस परियोजना पर 2,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 4,000 स्थानीय नौकरियों का सृजन होगा.


यह भी पढ़ें - Gautam Adani: नहीं थम रही अडानी की मुसीबतें, अमेरिका के बाद Bangladesh ने उठाया बड़ा कदम, जानें पूरी बात


 

सीमेंट उद्योग में भी निवेश
इसके अलावा, अडानी ग्रुप बिहार में सीमेंट उद्योग में भी निवेश कर रहा है, जिसके तहत एक करोड़ टन सालाना उत्पादन क्षमता के साथ कारखानों का विस्तार किया जाएगा, इसके लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. अडानी ने यह भी कहा कि राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसरों का अध्ययन किया जा रहा है और यहां 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से अत्याधुनिक बिजलीघर (अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट) स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना से निर्माण के दौरान 12,000 नौकरियों और परिचालन के दौरान 1,500 कुशल नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 


 

Url Title
Big gift from Adani Group investment of 20000 crores now will set up power plant here 12000 job opportunities
Short Title
अडानी समूह की बड़ी सौगात, 20000 करोड़ का निवेश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अडानी
Date updated
Date published
Home Title

अडानी समूह की बड़ी सौगात,  20000 करोड़ का निवेश, अब यहां पावर प्लांट लगा देंगे 12000 नौकरियों के मौके

Word Count
536
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार राज्य को अडानी समूह बड़ी सौगात देने जा रहा है.
SNIPS title
अडानी समूह की बड़ी सौगात