डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS Q1 Result) के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के अनुसार ना के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों मे बड़ी गिरावट (Big Fall in TCS Share Price) देखने को मिली. कंपनी के शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 4.5 फीसदी से ज्यादा गिरे, जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप (TCS Market Cap) को करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते भी कंपनी के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था और मार्केट कैप 18 हजार करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था. आइए आपको भी बताते हैं कि टाटा ग्रुप की इस सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं. 

कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
टीसीएस के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी यानी 142.05 रुपये की गिरावट के साथ 3122.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3105.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. आज सुबह 3220 रुपये पर ओपन हुआ था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3264.85 रुपये पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें:- Supreme Court ने दिया Vijay Mallya को झटका, सजा के साथ लगाया जुर्माना 

कंपनी को करीब 52 ​हजार करोड़ रुपये का नुकसान 
टीसीएस के शेयरों में गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजकर 25 मिनट कंपनी का मार्केट कैप 11,42,648.56 करोड़ रुपये था, जबकि शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 11,94,625.39 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप इस दौरान 51,976.83 करोड़ रुपये कम हो गया. 

यह भी पढ़ें:- दिल्लीवासियों की जेब पर पड़ा कोयले की कीमत का भार, जानें कितनी महंगी हो गई बिजली 

क्यों आई शेयरों में गिरावट 
टीसीएस के शेयरों में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह तिमाही नतीजों का बेहतर ना होना रहा है. आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी बढ़ा है, लेकिन कंपनी के मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. तिमाही आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 4.51 फीसदी घटा है. कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेशन से कंसो रेवेन्यू 16.2 फीसदी की बढ़त के साथ 52,758 करोड़ रुपये रहा है. TCS ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Big fall in TCS shares after q1 results, market cap reduced by Rs 52,000 crore
Short Title
टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी ने कुछ ही मिनटों में गंवाए 52 हजार करोड़ रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TCS Market cap
Date updated
Date published
Home Title

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी ने कुछ ही मिनटों में गंवाए करीब 52 हजार करोड़ रुपये