डीएनए हिंदी: ओला (Ola) और उबर (Uber) को भारत में अक्सर राइड-हेलिंग सेवाओं की सफलता की कहानी के रूप में सराहा जाता है. हालांकि इसके बावजूद भी ओला और उबर को बहुत सी समस्याओं से सामना करना पड़ता है. ओला और उबर की कहानी में भले ही कितनी भी सफलता की कहानी जोड़ी हो गई हो. इन सबके बावजूद भी ओला उबर अपने वर्कर्स को सही दिहाड़ी देने तक में असफल हैं. इसके लिए इन दोनों कंपनियों की काफी आलोचना भी हुआ है.

बुधवार को अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने उबर के एक दावे का जवाब दिया कि उसने इस साल भारत में 4.5 बिलियन किलोमीटर की यात्रा की है. BharatPe के पूर्व संस्थापक और TVF पिचर्स जज (TVF Pitchers Judge) ने ट्विटर पोल आयोजित करके उबर की वार्षिक रिपोर्ट में किए गए दावे पर प्रकाश डाला.

"उबर के मुताबिक उन्होंने भारत में मिल्की वे (Milky Way) जितनी लंबी यात्राएं की हैं. तो मंगल की सवारी आप किसके साथ करना चाहेंगे?" ग्रोवर ने ट्वीट किया.

अश्नीर ग्रोवर ने उबर से सवाल किया कि, उबर पर कैंसलेशन और खराब सवारी के अनुभवों को संबोधित करने के बजाय, उबर ने रिपोर्ट में सोलर सिस्टम और मिल्की वे पर प्रकाश डाला.

उन्होंने सिंह के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि इसे कब का डिलीट कर दिया गया है, "किसे चांद पर उबेर ले जाने की जरूरत है? ग्राहकों को कैंसिलेशन और खराब कैब अनुभव का सामना करना पड़ रहा है - उन्हें सीधे संबोधित करें. आप लोग इन संदेशों के साथ व्हाट्सएप के रास्ते पर जा रहे हैं." 

ग्रोवर ने दावा किया कि उबर इंडिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने अपने लिंक्डइन पोस्ट को डिलीट कर दिया था, यह जानने के बाद कंपनी के देश के प्रबंधकों ने व्यापार की तुलना में अपनी प्रतिष्ठा के बारे में अधिक ध्यान दिया.

उन्होंने पहले व्हाट्सऐप और मेटा इंडिया के देश प्रबंधकों की उनके मार्केटिंग अभियानों के लिए आलोचना की थी, जिसमें ई-भुगतान सेवाओं पर गोपनीयता को प्राथमिकता दी गई थी.

यह भी पढ़ें:  Instagram अकाउंट हो गया है ब्लॉक, अनब्लॉक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bharat pe ex ceo ashneer grover trolls uber president on twitter
Short Title
Ashneer Grover ने Uber को जमकर लताड़ा, बोले-क्या छापते रहते हो?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashneer Grover
Caption

Ashneer Grover

Date updated
Date published
Home Title

Ashneer Grover ने Uber को जमकर लताड़ा, बोले-क्या छापते रहते हो?