फरवरी का महीना खत्म होने वाला है. मार्च शुरू होते ही महाशिवरात्रि और होली समेत कई पर्व-त्योहार आएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने इसको देखते हुए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. मार्च 2024 में बैंकों में कुल 14 दिन की छुट्टी होने वाली है. अगर आपको बैंक से जुड़े काम करवाने हैं तो छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से ही प्लान बनाएं. बैंक बंद होने की स्थिति में आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI सेवाओं के जरिए लेनदेन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-विजय शेखर शर्मा का Paytm Payment Bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा
मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
1. 1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
2. 8 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण छुट्टी रहेगी.
3. 22 मार्च को बिहार दिवस के कारण छुट्टी रहेगी.
4. 25 मार्च को होली के चलते अवकाश है.
5. 26 मार्च को याओसांग के कारण ओडिशा, मणिपुर, बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
6. 27 मार्च को होली के कारण बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
7. 29 मार्च को गुड फ्राइडे है जिसके चलते त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे.
8. हर दूसरे शनिवार यानी कि 9 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.
9. हर चौथे शनिवार यानी कि 23 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.
10. रविवार: 3, 10, 17, 24, 31 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग की लें मदद
प्राइवेट या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद होने के बावजूद देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस घर बैठे का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आजकल लगभग सभी बैंक ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कराते हैं. आप उनके ऐप के जरिए सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- Log in to post comments
Bank Holidays in March: मार्च में इन 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें RBI की पूरी लि