बजाज ऑटो लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक मधुर बजाज का शुक्रवार सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया. कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बजाज को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन पहले उन्हें स्ट्रोक भी हुआ था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र आंदोलन ने निदन पर जताया दुख
भारत के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र आंदोलन ने बजाज के निधन पर शोक जताया है. "हम अपने प्रिय सलाहकार - श्री मधुर बजाज के निधन से बहुत दुखी हैं - एक ऐसे व्यक्ति जिनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और शांत नेतृत्व ने उन सभी पर एक अमिट छाप छोड़ी जो उन्हें जानते थे. 2017 में हमारे सलाहकार बोर्ड की शुरुआत से ही IIMUN के सलाहकारों में से एक के रूप में, वे उद्देश्य और अखंडता के साथ युवा नेताओं को आकार देने के हमारे दृष्टिकोण के साथ खड़े रहे. उनके मार्गदर्शन ने आज हम जिस चीज के लिए खड़े हैं, उसकी नींव रखने में मदद की."
आपको बता दें कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से जनवरी 2024 में बजाज ऑटो के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मधुर बजाज वर्तमान में बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बजाज समूह की कई अन्य कंपनियों के निदेशक के रूप में कार्यरत थे.
मिला है विकास रतन पुरस्कार
बता दें, उनका जन्म 19 अगस्त, 1952 को हुआ था. वे देहरादून के दून स्कूल के पूर्व छात्र थे. उन्होंने 1973 में मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री पूरी की. उन्होंने 1979 में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD), लॉजेन, स्विटज़रलैंड से MBA किया. उन्हें इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी ऑफ इंडिया से 'विकास रतन' पुरस्कार मिल चुका है. वे SIAM और महराट्टा चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) के पूर्व अध्यक्ष थे. वर्तमान में, वे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Madhur Bajaj Passes Away: नहीं रहे बजाज ऑटो के पूर्व वाइस चेयरमैन मधुर बजाज, 63 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस