डीएनए हिंदी: दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ने वाले बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा पर टोल दरें 1 सितंबर से लगभग नौ रुपये बढ़ जाएंगी. अब कार और जीप जैसे हल्के वाहनों को फ्लाईओवर को एक तरफ से पार करने के लिए 32 रुपये का भुगतान करने के बजाय 35 रुपये का भुगतान करना होगा. टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंजूरी दे दी है. फैसले के मुताबिक, हल्के कमर्शियल वाहनों को अब 48 रुपये की जगह 52 रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा, भारी वाहनों से अब 95 रुपये के बजाय 104 रुपये की वसूली की जाएगी. यही नहीं ड्राइवरों को मासिक पास खरीदने के लिए भी अधिक रुपयों का भुगतान करना होगा क्योंकि NHAI ने पास की कीमतें भी बढ़ा दी हैं.
बढ़े हुए टोल टैक्स से परेशान हैं लोग
बढ़ते टोल टैक्स से वाहन चालक परेशान हैं. उनका कहना है कि टोल दर में 9 रुपये की बढ़ोतरी करना उचित नहीं है. टोल टैक्स बढ़ा देने के बावजूद एनएचएआई प्रबंधन ने सुविधाओं में कोई सुधार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में होगी स्विगी की जौमेटो से टक्कर, अगले साल लाएगी कंपनी अपनी IPO
कितने लोगों की जेब होगी ढीली
बदरपुर फ्लाईओवर का उपयोग फरीदाबाद और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालक करते हैं. टोल टैक्स बढ़ाने के फैसले का असर करीब एक लाख वाहन चालकों पर पड़ेगा जो रोजाना इस रूट पर सफर करते हैं.
एक ओर के टोल प्लाजा के रेट्स
वाहन | नए रेट | पुराने रेट |
कार, जीप, वैन | 35 रुपये | 32 रुपये |
लाइट कमर्शियल व्हीकल | 52 रुपये | 48 रुपये |
हैवी कमर्शियल व्हीकल | 104 रुपये | 85 रुपये |
दोनों ओर के टोल प्लाजा के रेट्स
वाहन | नए रेट | पुराने रेट |
कार, जीप, वैन | 52 रुपये | 48 रुपये |
लाइट कमर्शियल व्हीकल | 78 रुपये | 72 रुपये |
हैवी कमर्शियल व्हीकल | 157 रुपये | 143 रुपये |
ये भी पढ़ें: 51,000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी आज बांटेंगे ज्वाइनिंग लेटर
टोल प्लाजा के लिए मंथली पास
वाहन | नए रेट | पुराने रेट |
कार, जीप, वैन | 1,044 रुपये | 955 रुपये |
लाइट कमर्शियल व्हीकल | 1,567 रुपये | 1,432 रुपये |
हैवी कमर्शियल व्हीकल | 3,133 रुपये | 28,64 रुपये |
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 सितंबर से बढ़ जाएंगी दिल्ली-एनसीआर में टोल टैक्स की दरें, जानें नए रेट