डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में इंडिया और पाकिस्तान (Ind vs Pak Match) दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगे. टीमें दोनों फेवरेट है. पिछली बार भारत के खिलाडिय़ों ने प्रेशर को अच्छे से हैंडल किया और आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. आज पाकिस्तान दोगुने जोश के मैदान पर उतरेगा. क्योंकि उसने हॉन्गकॉन्ग को बड़े मार्जिन से हराया है. हम यहां मैच का एनालिसिस करने नहीं बल्कि दो टीमों के मैच के बीच होने वाली कमाई की बात करने आए हैं. वास्तव में दोनों टीमों के बीच जब भी मैच होता है उसकी व्यूअरशिप भी उतनी ही ज्यादा होती है, फिर चाहे वो मैदान के अंदर देखने वाले लोगों हों या फिर टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने वाले लोग. जिसकी वजह से मैच के दौरान टीवी और ओटीटी पर चलने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई पर अंतर आ जाता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान कमाई को लेकर किस तरह के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलता है. 

इंडिया पाक मैच के दौरान कमाई को लेकर जंग 
स्टार स्पोट्र्स और डिज्नी़ हॉटस्टार पर लाइव होने वाले एशिया कप के बाकी टीमों के मुकाबलों की तुलना में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान कंपनियों के बीच अपने प्रोडक्ट को दिखाने की होड़ सबसे ज्यादा होती है. इसका कारण भी है सभी प्लेटफॉर्म पर भारत और पाकिस्तान के दर्शन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें इस पर होती है. जिसका फायदा चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जमकर उठाते हैं. यही कारण है कि इन दोनों टीमों के बीच के मुकाबलों जितनी इंटेंसिटी मैदान के अंदर देखने को मिलती है उससे कहीं ज्यादा विज्ञापनों के स्लॉट को लेने के लिए दिखाई देती है. जिसकी वजह से विज्ञापनों की दरें आसमान पर पहुंच जाती है. 

यह भी पढ़ेंः- Asia Cup Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने, महामुकाबले से जुड़ी हर डिटेल जानें यहां

बाकी मुकाबलों की तुलना में दोगुना हो जाते हैं रेट 
आंकड़ों पर बात करें तो 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान विज्ञापन दरें 14-15 लाख रुपये/10 सेकंड तक पहुंच गई थी. अगर एशिया कप के दूसरी टीमों के मुकाबलों की बात करें तो यही दरें 6-7 लाख रुपये/10 सेकंड देखने को मिली थी. हॉटस्टार पर, प्रति हजार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) 270 और 280 रुपये के बीच है. जबकि दूसरे मुकाबलों के लिए यही सीपीएम 150 और 180 रुपये के बीच है. जाहिर है, दांव ऊंचे हैं. जानकारों की मानें तो दूसरे राउंड के लिए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का स्टेज तैयार हो चुका है. विज्ञापकों की यह होड़ और ज्यादा देखने को मिल सकती है और टीवी पर चलने वाले विज्ञापनों के दाम 20 लाख रुपये/10 सेकंड तक पहुंचने के आसार हैं और हॉटस्टार पर सीपीएम 350 रुपये/10 सेकंड देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ेंः- Asia Cup India Vs Pakistan: फ्री में देखना है भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला? यहां है आपके लिए काम की जानकारी

पाकिस्तानी किक्रेट से कहीं ज्यादा मजबूत है इंडियन क्रिकेट की इकोनॉमी 
टूर्नामेंट के अलावा, दोनों देश ही देशों में बड़ी क्रिकेट लीग देखने को मिलती है. जहां भारत के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) है तो पाकिस्तान के पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) है. पहले बात आईपीएल की करें तो 10 टीमों और 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ, आईपीएल पीएसएल से काफी आगे है, जिसमें 6 टीमें हैं और विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये ऑफर किए जाते हैं. आईपीएल 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लगभग 8 अरब रुपये कमाए. पीएसएल 2022 ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए पीकेआर 2.3 बिलियन की कमाई की. 

यह भी पढ़ेंः- Asia Cup 2022 Points Table: सुपर 4 से दो टीमों को मिलेगी फाइनल की टिकट, देखें अंक तालिका

दुनिया की सबसे अमीर हैं क्रिकेट फ्रेंचाइजी 
आर्थिक रूप से भी, भारतीय क्रिकेट फ्रैंचाइजी के मालिक दुनिया के अमीरों में शामिल हैं. संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका की हाल ही में गठित क्रिकेट लीग पर भी भारतीय मुहर लगी है. दोनों फ्रेंचाइजी की 12 टीमों में से 9 आईपीएल मालिकों के पास हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बीसीसीआई बेहद दौलतमंद बोर्ड है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में भी भारत के सामने कहीं नहीं ठहरता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asia Cup 2022: Ind vs Pak match today, advertisement rate per 10 seconds, Indian cricket economy
Short Title
Ind vs Pak के हाई वॉल्टेज मैच में होगी रुपयों की बारिश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs pakistan
Date updated
Date published
Home Title

Asia Cup 2022: Ind vs Pak के हाई वॉल्टेज मैच में होगी रुपयों की बारिश, जानें हर 10 सेकंड में कितनी होगी कमाई