Anil Ambani: अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप ऑफ कंपनीज कई सारे क्षेत्रों में सक्रिय है. अनिल अंबानी अब इस कंपनी को और भी आगे लेकर जा रहा हैं. इस कंपनी की एंट्री रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में होने जा रही है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) की ओर से उठाए जा रहे इस कदम से बाजार भी गदगद है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से अब रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित उपकरण बनाए जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटल 9831 करोड़ रुपये का है.

कंपनी में इन अधिकारियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से इसको लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अनील अंबानी की इस कंपनी का सीईओ इवान साहा को बनाया गया है. वहीं बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का सीईओ मुश्ताक हुसैन को बनाया गया है. इवान की बात करें तो उनके पास सेमीकंडक्टर, सोलर टेक्नोलॉजी और डिवाइस डिजाइन के क्षेत्र में बड़ा अनुभव है. वो 30 साल से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं. अनील अंबानी की कंपनी के इस कदम से उसके शयर में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

कंपनी के शेयर में भारी उछाल
कंपनी के नए क्षेत्र में एंट्री को लेकर बाजार में बड़े गर्मजोशी से इसका स्वागत किया गया है. रिलायंस इंफ्रा के शेयर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये लगभग सुबह के 10.30 बजे 13.75 रु या 5.53% की बढ़ोंतरी के साथ 262.55 रु पर जा पहुंची है. बाजार का रुख पता रहा है कि कंपनी के आनो वाले समय में बड़े फायदे की ओर जाने की संभावना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
anil ambani reliance infrastructure to enter renewable energy sector share price rises more than 5 percent
Short Title
Anil Ambani: अनिल अंबानी की RInfra अब इस सेक्टर में एंट्री को तैयार, शेयर में आय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Ambani ED Case
Date updated
Date published
Home Title

Anil Ambani: अनिल अंबानी की RInfra अब इस सेक्टर में एंट्री को तैयार, शेयर में आया जोरदार उछाल

Word Count
301
Author Type
Author