डीएनए हिंदी: Amazon.com इंक, बढ़ती मंहगाई, सख्त मॉनेटरी पॉलिसी और निराशाजनक कमाई की वजह से शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जिसका असर कंपनी की मार्केट वैल्यू (Amazon Market Cap) पर देखने को मिला है. अमेजन दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वैल्यू में इस साल एक ट्रिलियन डॉलर यानी 81 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ गई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि भारत जैसे देश के पूरे साल का बजट इस नुकसान का आधा भी नहीं है. 

माइक्रोसॉफ्ट को हुआ कितना नुकसान 
ई-कॉमर्स और क्लाउड कंपनी के शेयरों में बुधवार को 4.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 879 बिलियन डॉलर हो गया, जो जुलाई 2021 में 1.88 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के करीब था. अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प दोनों ही एक साथ दौड़ लगा रहे थे. अगर बात विंडोज सॉफ्टवेयर निर्माता की बात करें तो नवंबर 2021 में पीक के बाद 889 बिलियन डॉलर यानी 72.53 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस साज टेक और ग्रोथ स्टॉक्स मेंबेतहाशा गिरावट देखने को मिली है. मंदी की आशंकाओं ने इस क्षेत्र में सेंटीमेंट्स को काफी कमजोर कर दिया है. रेवेन्यू के लिहाज से शीर्ष पांच अमेरिकी टेक कंपनियों का मार्केट कैप इस साल लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर डूब गया है. 

अमेजन के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट 
दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर ने इस साल ई-कॉमर्स विकास में तेज मंदी के साथ तालमेल बिठाते हुए बिताया है क्योंकि दुकानदारों ने पूर्व-कोविड की आदतों को फिर से शुरू किया है. धीमी बिक्री, बढ़ती लागत और ब्याज दरों में उछाल के बीच इसके शेयरों में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, वर्ष की शुरुआत के बाद से, को-फाउंडर जेफ बेजोस ने अपने नेटवर्थ को लगभग 83 बिलियन डॉलर से 109 बिलियन डॉलर तक कम होते देखा है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप दो साल से ज्यादा समय से अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है. 

एसबीआई अकाउंट होल्डर रहें सावधान, पैन अपडेट को लेकर वायरल हो रहा है फर्जी मैसेज 

आधा भी नहीं है भारत का बजट 
खास बात तो ये है कि इस अमेजन के मार्केट कैप को रुपयों के लिहाज से जितना नुकसान हुआ है, उससे आधा भी भारत का सालाना बजट नहीं है. आंकड़ों पर बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में देश की वित्त मंत्री ने सरकार का 2022-23 में 39,44,909 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव दिया था, जो 2021-22 के संशोधित अनुमान से 4.6 फीसदी अधिक है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट को कितना नुकसान हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amazon suffered a loss of more than Rs 81 lakh crore, India's budget is not even half of it
Short Title
अमेजन को हुआ 81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, इसका आधा भी नहीं है भारत का बजट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amazon Vs Future Retail
Date updated
Date published
Home Title

अमेजन को हुआ 81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, इसका आधा भी नहीं है भारत का बजट