रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने हाल ही में मुंबई टेक वीक में बोलते हुए अपने सबसे बड़े प्रेरणास्रोत - अपने पिता मुकेश अंबानी - के बारे में जानकारी साझा की. ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे एक घनिष्ठ परिवार में पले-बढ़े होने से उनके मूल्यों और महत्वाकांक्षाओं में बदलाव आया है.

आकाश अंबानी ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि सबसे बड़ी प्रेरणा वह परिवार है जिसके साथ हम बड़े हुए हैं. हम सभी 32 सालों से एक ही छत के नीचे रह रहे हैं, और प्रेरणा कभी भी बहुत दूर नहीं होती, खासकर मेरे माता-पिता दोनों से.'

काम के लिए मुकेश अंबानी का समर्पण
आकाश अंबानी ने अपने पिता की असाधारण कार्यशैली पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि मुकेश अंबानी इंडस्ट्री में चार दशक बिताने के बाद भी रात 2 बजे तक हर ईमेल का जवाब देते हैं. उन्होंने कहा, 'आज भी मेरे पिता उन्हें भेजे गए हर ईमेल का जवाब देते हैं, और वे रात 2 बजे तक जवाब देते हैं, और वे अपने कामकाजी जीवन के चौथे दशक में काम कर रहे हैं. और यहीं से प्रेरणा मिलती है.'

नीता अंबानी की खूबियां
अपनी मां नीता अंबानी के बारे में बात करते हुए आकाश अंबानी ने जुनून और समर्पण के प्रति उनके अनूठे दृष्टिकोण को स्वीकार किया. 'मेरी मां भी बिल्कुल वैसी ही हैं, जैसे कि वह क्रिकेट के लिए हमारे जुनून को एक ही चीज पर देख रही हों, और हम एक ही टीवी देख रहे हों, लेकिन वह जो छोटी-छोटी बातें नोटिस करती हैं, वह ऐसी होती हैं जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं. और मुझे लगता है कि इन सबसे ऊपर समर्पण ही हमारे आस-पास के सभी लोगों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो उनके आसपास पले-बढ़े हैं. और यही कारण है कि हम कह सकते हैं कि सबसे बड़ी प्रेरणा यही है क्योंकि हम उन सभी छोटी-छोटी बारीकियों को बता सकते हैं जो अंतर पैदा करती हैं.'


यह भी पढ़ें - Jio Reliance: 'जियो कैंपस के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं', मुंबई टेक वीक कार्यक्रम में आकाश अंबानी ने कही ये बात


 

12 घंटे से अधिक काम 
रैपिड-फायर राउंड के दौरान, आकाश अंबानी से पूछा गया कि क्या वह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक या शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक काम करना पसंद करेंगे. जियो के चेयरमैन ने जवाब दिया कि उनका काम 12 घंटे से कहीं ज्यादा है और उन्होंने अपनी पत्नी श्लोका मेहता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके व्यस्त शेड्यूल में उनका साथ दिया. आकाश अंबानी अपनी पत्नी और बहन ईशा अंबानी के साथ मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.


 

Url Title
Akash Ambani said an amazing thing about his father Mukesh Ambani work said He still answers every email till 2 o clock
Short Title
आकाश अंबानी ने पिता मुकेश अंबानी के काम को लेकर कही बेजोड़ बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अबानी
Date updated
Date published
Home Title

आकाश अंबानी ने पिता मुकेश अंबानी के काम को लेकर कही बेजोड़ बात, बोले- 'वे अभी भी 2 बजे तक हर ईमेल का जवाब देते हैं'

Word Count
445
Author Type
Author