AIS for Taxpayers: आम लोगों के लिए टैक्सेशन आसान हो, ये सुनिश्चित करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से टैक्सपेयर्स को कई सुविधाएं दी जाती हैं. इनमें से एक है एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट यानी AIS. इस स्टेटमेंट में आपने सालभर में कहां-कहां से कितना कमाया, टैक्स के रूप में आपके कितने रुपये कटे, आपने शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में क्या-क्या खरीदा, वहां क्या बेचा. ये सारी जानकारियां होती हैं. इस स्टेटमेंट की मदद से टैक्सपेयर्स अपनी आय और टैक्सेस का पूरा ब्योरा देख पाते हैं.AIS वैसे तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. लेकिन फोन पर इसे देखना बेहद आसान है.

AIS ऐप डाउनलोड करने का तरीका

 - गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल के ऐप स्टोर पर जाकर AIS for Taxpayers ऐप सर्च करके डाउनलोड करें. 
- ऐप डाउनलोड होने के बाद रजिस्टर करने के लिए आपको अपना PAN और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. 
- इसके बाद आपके PAN कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP भेजे जाएंगे.
- दोनों OTP को आपको दिए गए बॉक्सेस में डालने हैं. यहां OTP डालते वक्त केयरफुल रहें, मोबाइल वाली OTP को मोबाइल वाले और ईमेल वाली ओटीपी को ईमेल वाले बॉक्स में भरें.
- इसके बाद आप ऐप के लिए 4 डिजिट का पिन सेट कर सकते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें AIS for Taxpayers ऐप

ऐप खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर में तीन टैब दिखेंगे. इनमें पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर्स का नाम होगा. अगर आप अभी ऐप डाउनलोड करेंगे तो ऐप के टॉप की तीन टैब्स में आपको 2022-23, 2023-24, 2024-25 दिखेगा. आपको 2024-25 सलेक्ट करना है. इसके बाद फिर से दो टैब खुलेंगे. पहला है टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी (TIS) और दूसरा है एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS).

आपको AIS पर क्लिक करना है. यहां पर आप ये देख सकते हैं कि 2024-25 में आपका TDS/TCS कितना कटा. बैंक से इंटरेस्ट में आपने कितने रुपये कमाए. पिछले साल अगर टैक्स कटा था तो उसका कितना रिफंड आपको मिला. ये सब आपको पता चल जाएगा. इसी तरह TIS पर क्लिक करने पर आपको अपनी सालभर की कमाई की समरी मिल जाएगी. 

इस तरीके से आप पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर्स की डिटेल इस ऐप पर देख सकते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AIS for Taxpayers must check your income tax details before filing ITR
Short Title
कहां से कमाया, टैक्स में कितने पैसे कटे... मिनट से पहले सब बता देगा ये सरकारी ऐप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIS for Taxpayers
Date updated
Date published
Home Title

कहां से कमाया, टैक्स में कितने पैसे कटे... मिनट से पहले सब बता देगा ये सरकारी ऐप, ऐसे करें इस्तेमाल
 

Word Count
388
Author Type
Author