डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप (Tata Group) ने जब से एय़र इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी के तहत टाटा ग्रुप ने हाल ही में एयरबस के साथ विमानों की खरीद की एक ऐतिहासिक डील क्रैक की है. अब टाटा ग्रुप अपने विस्तारा एय़रलाइन का विलय भी एयर इंडिया में करने के लिए तैयार हो चुका है. बड़ी बात यह है कि दोनों ही एयरलाइंस ने एक साथ काम करना भी शुरू कर दिया है.मर्जर के तहत कर्मचारियों की अलग-अलग विभागों में भी ट्रांसफर और पोस्टिंग जारी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार एयर इंडिया और विस्तारा के वरीय अधिकारियों की एक टीम एयर इंडिया और विस्तार के विलय के काम को पूरा करने में लगाई गई है और यह विलय अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस विलय को अंतिम रूप देने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक एच आर डिपार्टमेंच का विलय का काम पूरा हो चुका है.
Credit Card Balance Transfer: इस तरीके से आप पैसों की कर सकेंगे बचत, यहां जानें तरीका
वहीं जानकारी के अनुसार कानूनी और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लॉ फर्म एजेडबी पार्टनर्स की सेवाएं ली जा रहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले साल टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के विलय का एलान किया था. सिंगापुर एयरलाइन ने मर्जर के बाद अपनी 25.1 फीसदी होल्डिंग को मर्ज होने वाली एंटिटी में लगाने की बात कही थी.
HUL 60 करोड़ रुपये में बेचेगी नमक और आटा का कारोबार, सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता
टाटा ग्रुप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मर्जर को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है. बता दे कि विस्तारा एयरलाइंस टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस का 51:49 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट वेंचर है और अब इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद यह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एयर इंडिया और विस्तारा के विलय की शुरुआत, जानिए कितना लगेगा वक्त