Budget 2025 Viral Memes : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ₹50.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया. साथ इस बजट में सबसे ज्यादा गदगद करने वाली बात रही तो नौकरीपेशा के लिए 12.75 लाख और बाकी करदाताओं के लिए 12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री करने का ऐलान. इस ऐलान के बाद मिडिल क्लास में खुशी की लहर दौड़ गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. आइए पोस्ट्स के साथ जानें कि सोशल मीडिया पर किसने क्या लिखा.
एक यूजर ने लिखा, '12 लाख तक कोई इनकम टैक्स नहीं, 12 लाख तक इनकम ही नहीं है.' एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी इनकम टैक्स देना चाहता हूं, उसके लिए इनकम का होनेा जरूरी है, मैं 700 कि दिहाड़ी कमाता हूं.'
वहीं, एक अन्य यूजर ने अभिनेता ऋतिक रौशन का डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, '12 लाख तक नई टैक्स रिजीम में कोई टैक्स नहीं, और इसी बीच सैलरी लेने वाले मिडिल क्लास भारतीय...'
वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे का एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है, जिसमें वे निर्मला सीतारमण के सामने बता रहे हैं कि पहले उन्हें बजट समझ नहीं आता था और जब तक समझ आता था तब अगले साल का बजट आ जाता था. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
एक यूजर ने नागा बाबा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्केच बनाकर नागा वागा नहीं, 'टेक्स पेयर हूं, भरते-भरते ये हालत हो गई है ताई' लिखा है.
यह भी पढ़ें - Union Budget 2025 : कितना लंबा था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण, नाम किये कई रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget 2025 के बाद आई मीम्स की बारी, 'ताई' कसम पेट पकड़कर हंसेंगे आप, एक ने तो...