डीएनए हिंदी: मंगलवार को सिर्फ निवेशकों को ही फायदा नहीं हुआ, बल्कि अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों को फायदा हुआ है. जिनमें से अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यू में 43 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वैसे अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें कि अडानी ग्रुप के शेयर आम निवेशकों में काफी पॉपुलर हैं. इन कंपनियों के शेयरों में बीते दो सालों में कई गुना की तेजी देखने को मिली है. वहीं अडानी विल्मर ने कुछ ही महीनों में निवेशकों का रुपया चार पांच गुना कर दिया है.
अडानी टोटल गैस के शेयरों में 20 फीसदी का इजाफा
आज मंगलवार को अडानी टोटल गैस के शेयरों में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पर अडानी टोटल 392.60 रुपये प्रति शेयर की तेजी के साथ 2381.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2386.30 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. आज कंपनी का शेयर 2000 रुपये पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1988.60 रुपये पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में करीब दो फीसदी का उछाल, निवेशकों को पौने 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा
कितनी बढ़ गई कंपनी की वैल्यू
अडानी टोटल के शेयरों में 20 फीसदी का इजाफा आने के बाद कंपनी की वैल्यू यानी मार्केट कैप में 43 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 2,18,708.23 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 2,61,886.78 करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि आज कंपनी के मार्केट कैप में 43,178.55 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
बाकी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी
मंगलवार को अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 3.73 फीसदी की तेजी के साथ 2160.90 रुपये पर बंद हुए. जबकि अडानी पोर्ट का शेयर 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 688.95 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पॉवर के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. अडानी ग्रीन का शेयर 3.70 फीसदी और अडानी विल्मर के शेयर में 3.80 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अडानी ग्रुप की गैस कंपनी ने एक दिन में कमा डाले 43,179 करोड़ रुपये, जानें कैसे