डीएनए हिंदी: दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी संपन्न होने के कुछ ही दिन के भीतर स्पेक्ट्रम सामंजस्य (Harmonization) प्रक्रिया पूरी कर ली है. इससे अधिक दक्षता के लिये एक बैंड विशेष के भीतर कंपनियों के पास उपलब्ध संबंधित स्पेक्ट्रम को दुरुस्त किया जाता है. स्पेक्ट्रम सामंजस्य प्रक्रिया (Spectrum Harmonization Process) 5जी सेवाओं (5G Services) के लिये महत्वपूर्ण है. इसके तहत सभी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं की सहमति के साथ एक बैंड के भीतर उपलब्ध रेडियो तरंग के एक समूह को एक निकटवर्ती ब्लॉक में लाया जाता है.
12 अगस्त तक हो जाएगा आवंटन
वैष्णव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार नीलामी में कंपनियों द्वारा लिये गये स्पेक्ट्रम को समय पर आवंटित करने के लिये काम कर रही है. आवंटन 12 अगस्त तक कर दिया जाएगा. सचिवों की समिति से इस बारे में मंजूरी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. स्पेक्ट्रम सामंजस्य से कंपनियों की क्षमता बढ़ती है क्योंकि एक बैंड में उनके पास उपलब्ध रेडियो तरंगों के हिस्से को एक साथ लाया जाता है. यह कार्य कंपनियों की सहमति से किया जाता है. वैष्णव ने कहा, ''हमने 12 अगस्त तक स्पेक्ट्रम आवंटित करने का जो वादा किया है, उस पर आगे बढ़ रहे हैं. चीजें समय पर हैं.''
अडानी ग्रुप ने रिलायंस को पछाड़ा, टाटा ग्रुप है अभी भी अव्वल, कितनी है इनकी कंपनियों की वैल्यू
1.5 लाख करोड़ रुपये की आईं थी बोलियां
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने स्पेक्ट्रम के बीच तालमेल के बारे में समझाते हुए कहा कि यह वितरित भूमि से उत्पन्न अंतर को पाटने के जैसा है जिसमें उसे आसपास लाया जाता है. देश में दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अबतक की सबसे बड़ी नीलामी इस सप्ताह सोमवार को संपन्न हुई. इसमें रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं. इस साल बोली के तहत 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम को रखा गया था. इसमें 51,236 मेगाहट्र्ज यानी 71 प्रतिशत स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई.
NPS Rule Change : टियर-2 अकाउंट्स में क्रेडिट कार्ड से नहीं होगा भुगतान
प्रोसेस में लग जाते हैं 3 महीने
प्रत्येक नीलामी के बाद हर कंपनी के पास एक बैंड में जो अलग स्पेक्ट्रम होते हैं, उसे सांमजस्य प्रक्रिया के तहत एक साथ लाया जाता है. इस स्थानांतरण में सभी कंपनियों की सहमति होती है. आमतौर पर इस प्रक्रिया में तीन महीने लगते हैं. वैष्णव ने कहा, ''यह कठिन प्रक्रिया है लेकिन हमने इसे एक दिन में ही पूरा कर लिया. टीम ने इस पर बहुत ध्यान से काम किया है.''
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5G Rollout Update: 12 अगस्त तक पूरा हो जाएगा स्पेक्ट्रम का आवंटन, जानें सरकार ने क्या दी जानकारी