डीएनए हिंदी: उज्जैन के डेवलपमेंट के लिए सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने जब वजन कम करने का चैलेंज एक्सेप्ट किया था तो उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा कि वो सिर्फ अपना वजन ही कम नहीं करेंगे बल्कि पूरे प्रदेश के लिए यमुना एक्सप्रेस वे जैसे प्रोजेक्ट का बजट का इंतजाम कर लेंगे. उनकी यह शर्त किसी और से नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से लगी थी और उन्होंने 32 किलोग्राम वजन कर लिया है. एक हजार करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब 32 हजार करोड़ रुपये सांसद ने जीते हैं. अब गडकरी सांसद को 32 हजार करोड़ रुपये देंगे या नहीं यह बात अलहदा है, लेकिन इस 32 हजार करोड़ रुपये से उज्जैन छोड़िये पूरे प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे जैसे तीन प्रोजेक्ट तैयार हो सकते हैं. 

यमुना एक्सप्रेसवे जैसे तीन प्रोजेक्ट हो सकते हैं कंप्लीट 
पूरे देश में हाई वे और एक्सप्रेस वे की जरुरत है. अगर 32 हजार करोड़ रुपये को किसी एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में लगाए जाएं तो मध्यप्रदेश में ही यमुना एक्सप्रेस वे जैसे तीन प्रोजेक्ट तैयार हो सकते हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से शुरू होने वाला यह रोड आगरा तक जाता है. जिसकी लंबाई 165 किलोमीटर है. करीब 10 साल पहले इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट करीब 10 हजार करोड़ रुपये थी. इस एक्सप्रेस वे पर 68 कार्ट ट्रैक क्रॉसिंग, 35 अंडरपास, एक रेलवे ब्रिज और एक बड़ा ब्रिज भी है. स्थानीय यात्रियों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे में 13 सर्विस रोड भी हैं. अब आप समझ सकते हैं कि इस तर​ह के तीन प्रोजेक्ट को पूरी तरह से कंप्लीट किया जा सकता है. 

Nitin Gadkari ने दिया था चैलेंज- बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने घटाया 32 किलो वजन

गडकरी ने बीजेपी सांसद को दी थी ये शर्त
अनिल फिरोजिया और नितिन गडकरी ने फरवरी की शुरुआत में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया था. गडकरी ने स्थानीय विकास के लिए फिरोजिया को पैसा देने से पहले एक शर्त सामने रख दी. गडकरी ने सांसद से कहा कि वह प्रत्येक एक किलोग्राम करेंगे तो एक हजार करोड़ रुपया अलग से रखा जाएगा. गडकरी ने प्रेरणा के रूप में खुद की एक पुरानी तस्वीर सामने रखी थी जिसमें उनका वजन 135 किलोग्राम था, फिरोजिया से ज्यादा था. गडकरी ने कहा था कि मौजूदा समय में उनका वजन 93 किलोग्राम है. उज्जैन के सांसद ने चुनौती स्वीकार की और तब से 32 किग्रा वजन कम किया.

पीएम किसान योजना: करोड़ों से ज्यादा किसान रह गए 2 हजार रुपये की किस्त से महरूम, अब क्या करें 

जून में किया 15 किलो वजन कम 
जून आते-आते फिरोजिया पहले ही 15 किलो वजन कम कर चुके थे. उन्होंने जून में एएनआई को बताया था कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया' मूवमेंट की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझे मंच पर कहा था कि मैं उज्जैन में विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये दूंगा अगर वो एक किलोग्राम वजन कम करते हैं. मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और अपने वजन को कम किया. अब तक वो 15 किलो वजन कम करा चुके हैं. मैं इसे और कम करूंगा और उनसे वादे के अनुसार धन जारी करने का अनुरोध करूंगा. उन्होंने कहा, "अगर वजन घटाने से उज्जैन के लिए अधिक बजट आवंटन होता है, तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए अपनी फिटनेस व्यवस्था को जारी रखने के लिए तैयार हूं."

Diwali 2022 में करें इन 10 स्टॉक्स ​में निवेश, Diwali 2023 तक हो सकती है खूब कमाई

गडकरी ने जारी किए 2300 करोड़ रुपये 
17 अक्टूबर को एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में, अनिल फिरोजिया ने दावा किया कि उन्होंने चुनौती स्वीकार कर लगभग 32 किलोग्राम वजन कम किया है. गडकरी से जब उज्जैन के सांसद ने उनसे मुलाकात की और अपने वजन घटाने के बारे में बताया तो उनके मेकओवर के बारे में जानकर खुशी हुई. फिरोजिया के अनुसार, गडकरी ने वादे के अनुसार 2,300 करोड़ रुपये की लागत वाले क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं को मंजूरी दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
3 Yamuna Expressways can be built in Madhya Pradesh with Rs 32,000 crore of Nitin Gadkari's 'Shart'
Short Title
नितिन गडकरी की 'शर्त' के 32,000 करोड़ रुपये से बन सकते हैं 3 यमुना एक्सप्रेस वे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र संकट पर कही अहम बात
Caption

नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

Date updated
Date published
Home Title

नितिन गडकरी की 'शर्त' के 32,000 करोड़ रुपये से मध्यप्रदेश में बन सकते हैं 3 यमुना एक्सप्रेस वे