डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, ये सुनिश्चित करना जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हुई हैं. इनमें से एक हैं Ayushman Bharat योजना. यह योजना एक आम व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. इस योजना के तहत व्यक्ति को एक Ayushman Bharat कार्ड दिया जाता है. इसे दिखाकर व्यक्ति किसी भी निजी या सार्वजनिक अस्पताल में इलाज करवा सकता है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें-

क्या है Ayushman Bharat योजना
केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं. इनमें से एक है आयुष्मान भारत योजना. इस योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए 5 लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. यह योजना आम जनता को मु्फ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 सितंबर 2018 में शुरू की गई थी. इस योजना के द्वारा लाभार्थी सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. 

Ayushman Bharat योजना में मिलने वाले लाभ
- मेडिकल चेकअप, इलाज और कंसल्टेशन
- अस्पताल में भर्ती होने से पहले और 15 दिन बाद तक का खर्चा
- लैब का खर्च और जांच इत्यादि पर होने वाला खर्च
- दवाओं का पूरा खर्च
- गंभीर और अति गंभीर मामलों से जुड़ी सेवाएं 

ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत
इस योजना को जरूरतमंद जनता को लाभ देने के लिए शुरू किया गया है. कई लोगों के इसका गलत इस्तेमाल करने से जुड़े मामले भी सामने आ चुके हैं. यदि आपके सामने ऐसा कोई मामला आता है. अगर आपके नाम पर कोई ऐसा कार्ड बनवाकर उसका लाभ लेता है. ऐसे किसी भी मामले में आप आयुष्मान कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 180018004444 पर फोन करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास पुख्ता दस्तावेज भी होना चाहिए. 

ऐसे डाउनलोड करें Ayushman Bharat Card

- https://pmjay.gov.in पर क्लिक करें
- अपना email id और password डालकर Log in करें
- एक नया पेज खुलेगा, इसमें आप अपना Aadhaar card नंबर डालें और thumb impression के साथ वेरीफिकेशन करें.
- 'Approved Beneficiary' पर क्लिक करें
- अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड्स की लिस्ट दिखेगी.
- लिस्ट में अपना नाम देखें और कन्फर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप CSC wallet देखेंगे. इसमें अपना password डालें.
- पिन एंटर करें औऱ होम पेज पर आएं.
- यहां आपको नाम के साथ डाउनलोड का विकल्प नजर आएगा. यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Url Title
whats-ayushman-bharat-scheme-available-facilities-and-how-you-can-get-it
Short Title
ऐसे मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayushman Bharat scheme
Caption

Ayushman Bharat scheme

Date updated
Date published