डीएनए हिंदी: आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है. यह आपकी पहचान भी है और हर काम के लिए जरूरी भी. ऐसे में आपके लिए यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी सकता है. गलत इस्तेमाल से बचने के लिए सभी के साथ अपना आधार कार्ड शेयर ना करें.  जानते हैं कैसे आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है और इससे बचने का सही तरीका क्या है-

आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जारी करती है. बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक सभी में इसकी जरूरत होती है. साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल के मुताबिक यदि आधार कार्ड खो जाए या गलत हाथों में चला जाए तो यह समस्या खड़ी कर सकता है. इससे बचने के लिए समय-समय पर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करते रहें.' ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब आधार के गलत इस्तेमाल से ठगी भी की गई है.  

यह भी पढ़ें- Aadhar Card: अब sex workers को भी मिलेगा आधार कार्ड, ऐसे कर सकेंगी आवेदन

ऐसे पता करें कहां हो रहा है गलत इस्तेमाल
- आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
- 'My आधार' के विकल्प पर जाकर'आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री'पर क्लिक करें.
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. कैप्चा कोड भरें. अब ओटीपी वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर वनटाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा, उसे यहां दर्ज करें.
- अब अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री देखने के लिए तारीख दर्ज करें
-अब आपके सामने पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा, इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

गलत इस्तेमाल पर 1 करोड़ का जुर्माना
अगर कोई किसी और व्यक्ति के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो यह सिर्फ गलत ही नहीं है, उसे इसके लिए भारी जुर्माना भी देना होगा. UIDAI ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया हुआ है. इसके अनुसार आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) पर सरकार उस नागरिक को करीब 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है. जुर्माने की यह राशि यूआईडीएआई (UIDAI) के फंड में जमा होगी.

यह भी पढ़ेंः UPTET Result : यूपी टीईटी के 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रुका, ये है वजह

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


 

Url Title
beware-of-aadhaar-card-misuse-unique-identification-authority-of-india-notice-1-crore-fine
Short Title
आपके Aadhaar Card गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा! ऐसे करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adhaar Card
Caption

Adhaar Card

Date updated
Date published
Home Title

आपके Aadhaar Card गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा! ऐसे करें चेक