डीजल हिंदी : UP Election 2022 को‌ लेकर सरगर्मी के बीच किए Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल में बीजेपी (BJP) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा प्रत्येक क्षेत्र में बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं बात अगर मध्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी बीजेपी 5 वर्षों की सरकार चलाने के बावजूद मजबूत राजनीतिक पकड़ बनाए हुए दिख रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akshilesh Yadav) की मेहनत के चलते यहां भी वोटों के लिहाज से सपा (Samajwadi Party) पहले से अधिक मजबूत हुई ‌है. 

मध्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगे  

ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में UP Election 2022 में बीजेपी की पकड़ एक बार‌ फिर मध्य उत्तर प्रदेश में मजबूत होती दिख रही है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में बीजेपी को भले ही यहां नुकसान हो रहा हो किंतु समाजवादी पार्टी से अभी भी बीजेपी का अंतर अधिक है जो कि बीजेपी के लिए एक राहत की खबर मानी जा रही है. 

बरकरार है वोट प्रतिशत 

बीजेपी को 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य उत्तर प्रदेश में करीब 45% का वोट मिला था और जी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी को यहां 45% वोट मिल सकता है. वहीं सपा को यहां 8% के फायदे के साथ 32% वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अन्य क्षेत्रों के नुकसान की तरह ही बसपा को यहां भी 8% वोटों का नुकसान हुआ है और कांग्रेस के लिए 6 प्रतिशत वोटों की उम्मीद है.

और पढ़ें- Zee Opinion Poll: कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश का सियासी रण? सपा को बड़े फायदे की संभावना

बीजेपी को‌ सीटों का नुकसान 

Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा को मध्य उत्तर प्रदेश में 8 सीटों का नुकसान हो सकता है. पार्टी ने यहां पिछली बार 56 सीटें हासिल की थी लेकिन इस बार पार्टी 47 से 49 सीटें मिल सकती हैं. ठीक इसी तरह सपा को यहां 16 से 20 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस यहां एक सीट जीत सकती है. हालांकि बसपा को यहां एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.

सीएम की पसंद योगी 

Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता मध्य उत्तर प्रदेश की जनता के बीच 47% से ज्यादा है. वहीं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पिछले 5 साल से कैंपेनिंग कर रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 35 प्रतिशत जनता पसंद कर रही है. इसके अलावा 9% जनता मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रही है. 

और पढ़ें- Zee Opinion Poll: रोहेलखंड में सबसे आगे है BJP, जानिए CM Yogi और Akhilesh में कौन है पहली पंसद

मध्य उत्तर प्रदेश में भाजपा टक्कर के बावजूद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है वहीं एक खास बात यह कि बसपा और कांग्रेस का वोट ट्रांंसफर होने से सपा को भी एक बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है.

Url Title
Zee Opinion Poll bjp can win double seats than sp, yogi is most popular cm face
Short Title
नुकसान के बावजूद फायदे में दिख रही है BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zee Opinion Poll bjp can win double seats  than sp, yogi is most popular cm face
Caption

up election 2022

Date updated
Date published