डीएनए हिंदी: यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावी माहौल जारी है. इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में अगर आपके राज्य में भी चुनाव होने हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. 

यह बात तो सभी जानते हैं कि मतदान से पहले वोटर लिस्ट तैयार होती है. इसमें अपना नाम होने पर आप वोट डाल सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब पहले लिस्ट में आपका नाम होता है लेकिन नए चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम कट जाता है. ऐसे में आप वोट डालने से पहले वोटर लिस्ट में एक बार अपना नाम चेक जरूर कर लें. इसके लिए आपको कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत पड़ेगी साथ ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए बताते हैं कैसे.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: Shahjahanpur में 9वीं जीत दर्ज करेंगे सुरेश खन्ना या होगा बड़ा उलटफेर?

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम-

  • वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले  http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx पर जाएं.
  • यहां आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा.
  • इसके बाद अपने विकास खंड को चुनें.
  • अब अपनी ग्राम पंचायत को चुनें. 
  • इसके बाद मतदाता का नाम दर्ज करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे अपने माता/पिता/पति का नाम दर्ज करें.
  • मकान नंबर के बॉक्स में मकान नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरने के बाद सर्च (Search) के विकल्प को चुनें. ऐसे करने से आपकी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

मतदाता सूची में नाम जानने का दूसरा तरीका

  • इसके अलावा एक अन्य तरीका अपनाने के लिए सबसे पहले https://Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं. 
  • यहां वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के दो तरीके हैं. आप अपने नाम, पता, आदि की डिटेल से या फिर पहचान पत्र की डिटेल से खोज ( Search By EPIC No.) सकते हैं.

1. नाम पता, की डिटेल्स से ऐसे करें सर्च

  •  इसमें सबसे ऊपर आपको 'विवरण द्वारा खोजे' (Search Deatails) का विकल्प दिखाई देगा.
  • यहां अपना नाम, पिता/पति का नाम (Father/Husband Name) और लिंग (Gender) की जानकारी दर्ज करें.
  • आप जिस राज्य (State) के रहने वाले हैं, उसका चुनाव करें.
  •  इसके बाद नीचे अपने जिले (District) का चुनाव करें.
  • विधानसभा चुनाव (Assembly Constituency) का चुनाव करें.
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में है तो आपके सामने डिटेल खुल कर सामने आ जाएगी.
  • यहां से मतदाता सूची (Voter List) की सूचना प्रिंट कर सकते हैं.

2. पहचान-पत्र के नंबर/EPIC No के जरिए करें चेक

  • सबसे पहले (पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.) के टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपके सामने कई डिटेल खुलकर सामने आएंगी. इसमें आप अपने मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. में अपने पहचान पत्र पर दर्ज EPIC No. को दर्ज करें.
  • इसके बाद राज्यों की लिस्ट के विकल्प  (Select State from List) से अपने राज्य/State का चुनाव करें.
  • फिर दिए गए कोड को कैप्चा टेक्स्ट (Captcha Text) के बॉक्स में डालें.
  • इसके बाद 'खोजें/Search'के विकल्प पर क्लिक करें. 
  • अब बाद आपकी सारी डिटेल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
Url Title
Is your name not deducted from the voter list check like this
Short Title
Voter List से कट तो नहीं गया है आपका नाम? ऐसे करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Voter List से कट तो नहीं गया है आपका नाम? ऐसे करें चेक
Date updated
Date published
Home Title

Voter List से कट तो नहीं गया है आपका नाम? ऐसे करें चेक