डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ताजा इंटरव्यू में लखीमपुर हिंसा पर राजनीति करने वालों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो भी सच है वो सभी के सामने आ जाएगा लेकिन इस मुद्दे पर ये ध्यान रखना होगा कि राजनीति से प्रेरित खेल खेले जा रहे हैं सीएम योगी ने विपक्ष पर लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप लगाए हैं जिससे राजनीतिक लाभ लिया जा सके. 
 
राजनीति से प्रेरित है मामला

सीएम योगी ने किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा, "यह मांग राजनीति से प्रेरित है, कानून अपना काम करेगा और कानून ने अपन काम किया भी, लेकिन फिर भी विपक्षी बाल की खाल उधेड़ कर राजनीति कर रहे हैं. इस मामले में विपक्ष लोगों की भावनाओं को भड़का रहा है. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पहले दिन से भड़काने का काम कर रही है. जिस मामले की मॉनिटरिंग SC कर रहा है उसमें हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. इस मामले में विपक्ष का यह रवैया नकारात्मक है." 

और पढ़ें- Yogi Adtityanath Interview: जब CM योगी से पूछा गया क्या देश का PM बनना चाहते हैं आप?

वहीं केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने भी अपराध किया है उस पर कानून अपना काम कर रहा है किन्तु एक सत्य ये भी  है कि इस समय विपक्ष द्वारा लगातार कानून का गला घोंटने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

भगवा विरोधी है विपक्ष 

भगवा के मुद्दे पर आए दिन यूपी की राजनीति में होने वाले हमले को लेकर सीएम योगी ने विपक्ष को ही निशाने पर ले लिया है. उन्होंने कहा, "विपक्ष का जन्मजात बैर मेरे कपड़ों से है, उनके लिए यूपी में अब कोई स्पेस नहीं बचा है. वो छटपटा रहे हैं. मुझ पर जो लोग निशाना साधते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता. भगवा भारत की परंपरा का हिस्सा है, सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जिसे भारत की परंपरा पर गौरव है, वो भगवा पहनने में संकोच नहीं करेगा. लेकिन जो accidental हिंदू हैं वो भगवा को सांप्रदायिक मानते हैं." 

और पढ़ें- UP Election 2022: जनता के लिए UPYOGI और विपक्ष के लिए अनुपयोगी है यूपी सरकार- CM योगी

इसके अलावा इस इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी की योजनाओं को जमीन पर लाने से लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने तक के दावे किए हैं. उनका कहना है कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनावों में 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. 

Url Title
yogi interview lakhimpur politics opposition hate saffron
Short Title
'लखीमपुर हिंसा राजनीति से प्रेरित, विपक्ष को है भगवा से बैर'- योगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yogi
Date updated
Date published