डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा नेता जमकर समाजवादी पार्टी पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का समर्थक और "जिन्ना का उपासक" करार दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना एक ट्वीट में कहा, ''वे 'जिन्ना' के उपासक हैं, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.''
वे 'जिन्ना' के उपासक है, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2022
उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं।
मुख्यमंत्री का इशारा सपा प्रमुख के पाकिस्तान संबंधी बयान और उस टिप्पणी की ओर था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था.
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि भारत का असल दुश्मन चीन है, पाकिस्तान तो राजनीतिक दुश्मन है और भाजपा वोट बैंक की राजनीति के लिए सिर्फ पाकिस्तान पर ही निशाना साधती है.
उन्होंने पिछले साल हरदोई में एक सभा में आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी के योगदान की चर्चा करते हुए जिन्ना की भी सराहना की थी.
पढ़ें- UP Election 2022: पलायन, मुगल, RLD पर नरम... जाट वोट साधने के लिए अमित शाह का खास प्लान
इस मुद्दे पर एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा था, ''उत्तर प्रदेश के चुनाव में पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना का नाम क्यों लिया जा रहा है. अगर राजनीति करनी है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में जिन्ना का नाम नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि किसानों के गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए."
मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया, ''वे थे (जब सत्ता में) तो -- राम भक्तों पर गोलियां चलीं, शिव भक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं, सैफई महोत्सव के कारनामे हुए.'' इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा, ''हम हैं तो - श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ. शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई. दीपोत्सव, रंगोत्सव उत्तर प्रदेश की पहचान बने.''
पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी Farah Naeem ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
योगी आदित्यनाथ ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि यह चुनाव 80 बनाम 20 का है और 80 प्रतिशत मतदाता भाजपा के साथ हैं. इससे पहले योगी ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को ‘अब्बा जान’ कहते हुए तंज किया था, ''जब पेंशन रोकी गई तो उनके 'अब्बा जान मुख्यमंत्री थे और जब वह खुद (अखिलेश) मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचा.’’
- Log in to post comments