डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक इतिहास रच दिया है. वहीं जब नतीजों पर नजर डालें तो पार्टी को शुरू के 5 चरणों में बहुमत मिल गया था लेकिन अंतिम दो चरणों में BJP का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इन दो चरणों में ही पूर्वांचल का इलाका भी था जो बीजेपी का कथित गढ़ है लेकिन यहां पार्टी को आशातीत सफलता नहीं मिल सकी है. 

बीजेपी ने युद्धस्तर पर किया था प्रचार

दरअसल, चुनाव से पहले पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने पूर्वांचल में बहुत मेहनत की थी. यहां तक कि खुद पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने ना सिर्फ कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी बल्कि धुंआधार चुनाव प्रचार भी किया. इसके बावजूद पूर्वांचल के कई जिलों में पार्टी की स्थिति पहले के मुकाबले कमजोर दिखाई पड़ी है जो कि बीजेपी के लिए बड़ी चिंता का सबब है. इन जिलों की बात करें तो सबसे बुरी स्थिति गाजीपुर, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर में है जहां भाजपा का खाता ही नहीं खुला है. 

ख़राब रहा है प्रदर्शन

इसके अलावा जौनपुर, बलिया और मऊ में पार्टी की स्थिति पहले से खराब दिखी है. 2017 में गाजीपुर में 3, आजमगढ़ में 1 और अम्बेडकरनगर में 2 सीटें भाजपा के पास थीं. इस बार एक भी नहीं मिली हैं. वहीं बलिया की 7 में से 5 सीटें उसके पास थीं. इस बार सिर्फ 2 सीटें मिली हैं और 3 का नुकसान हुआ है. इसी तरह मऊ की 4 सीटों में से 3 भाजपा जीती थी लेकिन इस बार सिर्फ 1 सीट मिली है और पार्टी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं जौनपुर में उसके पास 4 सीटें थी. इस बार दो मिली हैं. सातवें चरण की 54 सीटों में से भाजपा को 26 तो सपा को 28 सीटें मिली हैं. 

यह भी पढ़ें- UP Election Result: जेल से ही चुनाव जीत गए ये दो प्रत्याशी, एक लाख से ज्यादा मिले वोट

सातवें चरण की सेंधमारी के चलते यह भी कहा जा रहा है कि अब बीजेपी की स्थिति पूर्वांचल में कमजोर होने लगी है जो कि पार्टी के लिए बड़ी चिंताजनक स्थिति है क्योंकि पीएम मोदी के बनारस से लड़ने के चलते पहले पूरे पूर्वांचल को भाजपा का गढ़ माना जाता था लेकिन इस विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दी गई टक्कर भाजपा पर भारी पड़ी है.

यह भी पढ़ें- Gorakhpur Election Result 2022:जानिए भीम आर्मी के Chandrashekhar को मिले कितने वोट?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
UP won but BJP did not get big success in Purvanchal
Short Title
पूर्वांचल में सपा ने दी कड़ी शिकस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP won but BJP did not get big success in Purvanchal
Date updated
Date published