डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election Results 2022) के नतीजों में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत हुई है. यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस बार कई नए चेहरे जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि इस बार विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र पहले से अधिक हो गई. विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र पहले 49 साल थी वहीं इस विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र बढ़कर 51 साल हो गई है.

सबसे युवा विधायक कौन?
युवा विधायकों की बात करें तो इस बार समाजवादी के दो विधायक 25 साल की उम्र में ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. सपा के अंकित भारती ने सैदपुर विधानसभा से चुनाव जीता है. वहीं राहुल राजपूत ने हरचंदपुर से चुनाव जीता है. 

यह भी पढ़ेंः Yogi कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल? चर्चा में ये नाम सबसे आगे
 
सबसे युवा विधायक कौन?
सबसे बुजुर्ग विधायकों की बात करें तो यह भी समाजवादी पार्टी से ही हैं. सपा के आजमगढ़ निजामाबाद से सपा विधायक आलम बदी की उम्र 86 साल है वहीं इसके बाद रामपुर से सपा विधायक नसीर खां का नंबर आता है जिनकी उम्र 85 साल है. आलम बदी निजामाबाद से लगातार 5वीं बार चुनाव जीते हैं. उनकी छवि बेहद ईमानदार नेता की मानी जाती है. 

बीजेपी में कौन सबसे युवा और बुजुर्ग विधायक?
बीजेपी की बात करें तो युवा विधायक योगी सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह हैं. 30 साल के संदीप अलीगढ़ जिले की अतरौली सीट से जीते हैं. वहीं बीजेपी के विधायकों की औसत उम्र 52.7 साल है. वहीं अयोध्या सीट से जीते वेद प्रकाश बीजेपी के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं. इनकी उम्र 74 साल है.  

Url Title
who is youngest and oldest mla in uttar pradesh new assembly 2022
Short Title
पहले से ज्यादा 'बूढ़ी' हुई विधानसभा, जानें कौन है सबसे युवा और बुजुर्ग विधायक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी विधान परिषद में 2 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है.
Caption

यूपी विधान परिषद में 2 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. 

Date updated
Date published
Home Title

UP Election Results 2022: पहले से ज्यादा 'बूढ़ी' हुई विधानसभा, जानें कौन है सबसे युवा और बुजुर्ग विधायक?