डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चार नगर निगमों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया. पुलिस का दावा है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थित सभी 4 नगर निगम क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के नोटिफिकेशन के मुताबिक वोटिंग शाम पांच बजे तक होगी और चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को होगी. राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चंदननगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 

असम के सीएम Himanta Biswa का राहुल गांधी से सवाल- राजीव के बेटे हो या नहीं, कभी सबूत मांगा क्या?

हाई कोर्ट ने चुनाव पर लगाई थी रोक!

वाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था. राज्य चुनाव आयोग ने पहले 22 जनवरी को इन चार नगर निगमों में चुनाव कराने की घोषणा की थी लेकिन हाई कोर्ट के निर्देश के बाद इसे 12 फरवरी तक के लिए टालना पड़ा.

West Bengal Voting.

क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रही है TMC

पश्चिम बंगाल में स्टेट इलेक्शन कमीशन 27 फरवरी को राज्य में 108 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव भी कराएगा. चुनाव लगभग 2 साल से होने वाले थे लेकिन कोविड -19 स्थिति के कारण नहीं हो सके थे. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनावों में क्लीन स्वीप की उम्मदी कर रही है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP), CPI(M) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस 2021 विधानसभा में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद वापसी की उम्मीद में जुटे हैं.

और भी पढ़ें-
Exclusive Interview: Hijab मामले पर CM Yogi का बयान- देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी, शरीयत से नहीं
UP Election 2022: सपा के गढ़ में बीजेपी ने लगाई थी सेंध, क्या इस बार करेगी वापसी?

Url Title
West Bengal municipal elections 2022 Civic polls in Siliguri Bidhannagar Chandannagar Asansol
Short Title
WB Municipal Elections 2022: चार नगर निगमों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चुनाव आयोग ने रिमोट ईवीएम तैयार की हैं.
Caption

चुनाव आयोग ने रिमोट ईवीएम तैयार की हैं.

Date updated
Date published
Home Title

WB Municipal Elections 2022: चार नगर निगमों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें अपडेट्स