डीएनए हिंदी: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा सीट के नतीजों पर इस बार सबकी नजर है. पिछले चुनावों में बीजेपी की रेखा आर्य ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस के राजेंद्र बारा कोटी को 710 मतों के अंतर से हराया था. आर्य पहले कांग्रेस में ही थीं लेकिन 2016 में वह बीजेपी में शामिल हुई थीं. उसके बाद बीजेपी ने उन्हें इस सीट से दोबारा टिकट दिया था. इन चुनावों में भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.
रेखा आर्य पर बीजेपी ने दोबारा दिखाया भरोसा
इस सीट से बीजेपी ने एक बार फिर रेखा आर्य पर ही भरोसा दिखाया है. इसकी वजह है कि इलाके में उनकी सक्रियता दशक भर पहले से ही बनी है. 2012 में उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं. 2014 के उप-चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और वह जीत गईं. 2016 में उत्तराखंड में सरकार गिराने की कोशिशों के दौरान उन्होंने पाला बदला था और बीजेपी के साथ चली गईं. पिछले चुनावों में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार ने कड़ी टक्कर दी थी.
पिछले चुनाव में ऐसा रहा था नतीजा
पार्टी | उम्मीदवार | वोट | वोट शेयर |
बीजेपी | रेखा आर्य | 21780 | 47.47% |
कांग्रेस | राजेंद्र बारा कोटी | 21070 | 45.92% |
निर्दलीय | प्रदीप कुमार आर्य | 841 | 1.83% |
इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में
पिछले चुनाव में इस सीट पर मुकाबला पूरी तरह से दोतरफा रहा था. इस बार स्थिति थोड़ी अलग है. बीजेपी ने रेखा आर्य को उतारा है और कांग्रेस ने भी उम्मीदवार नहीं बदला है. इस बार भी कांग्रेस ने राजेंद्र बारा कोटी को टिकट दिया है. इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. आप की ओर से डॉक्टर हरीश आर्य मैदान में हैं.
आरक्षित सीट है सोमेश्वर
सोमेश्वर विधानसभा आरक्षित सीट है और यहां बड़ी आबादी अनुसूचित जाति और जनजाति की है. चुनाव नतीजों में इनके वोट ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्गों का भी क्षेत्र में अपना दखल है.
- Log in to post comments