डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती चल रही है. राज्य में शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पा लिया है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी को 203 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जी न्यूज के अनुसार, अबतक 403 में से 323 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. इन सीटों में भाजपा 215 पर आगे चल रही है जबकि सपा 97 विधानसभा पर आगे चल रही है.
सीट के हिसाब से रुझान
Dadri Vidhan Sabha फर्स्ट राउंड दादरी बीजेपी के तेजपाल नागर 8788 वोट के साथ सबसे आगे. सपा राजकुमार भाटी 1265 वोटों के साथ दूसरे और मनवीर भाटी बीएसपी 433 वोट वोटों के साथ तीसरे नंबर पर.
Swar विधानसभा लीडिंग प्रत्यशी का नाम- अब्दुल्ला आज़म- 1313 वोटों से आगे
Chhata - मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी बीजेपी - 2753 वोट, ठाकुर तेजपाल सिंह ,रालोद गठबंधन - 3127 वोट, ठाकुर तेजपाल सिंह आगे भाजपा के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी पीछे
Gorakpur Vidhan Sabha seat पर भाजपा आगे. योगी आदित्यनाथ- 5540 वोट, सपा से सुभावती शुक्ला 1076 वोट, भीम आर्मी से चंद्र शेखर- 123 वोट
लंभुआ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी संतोष पांडे भाजपा से आगे
- Log in to post comments