डीएनए हिंदी: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को विपक्षी दलों खासतौर पर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश को न साम्यवाद चाहिए और न समाजवाद चाहिए, इस देश को केवल राम राज्‍य चाहिए. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए आदित्‍यनाथ ने कहा, ''आज के युग का जो सबसे बड़ा अंधविश्वास है, वह समाजवाद है और इसके कई बहुरुपिया ब्रांड हैं."

उन्होंने कहा,  ''परिवारवादी समाजवाद, माफिया वादी समाजवाद, अराजकतावादी समाजवाद, दंगा वादी समाजवाद, आतंकवादी समाजवाद, --- ये सभी जो बहुरुपिये ब्रांड हैं, प्रदेश की जनता भी इस चीज को मानने लग गई है कि समाजवाद एक रेड अलर्ट है और इस रेड अलर्ट से अब मुक्ति मिलनी ही चाहिए.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम लोगों ने पहले ही कहा कि इस देश को न साम्यवाद चाहिए, इस देश को न समाजवाद चाहिए, इस देश को केवल राम राज्‍य चाहिए और उत्‍तर प्रदेश को राम राज्य ही चाहिए. राम राज्य का मतलब जो सार्वकालिक है, सार्वदेशिक है और सार्वभौमिक है और काल परिस्थिति से प्रभावित शाश्वत है, वही राम राज्‍य है.''

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष समाजवादी थे लेकिन परिवारवादियों के चक्कर में पड़ गए और उसके कारण आपकी छवि धूमिल हो गई. उन्होंने कहा कि लोहिया ने कहा था कि जो सरकार इस देश के अंदर, इस देश के गरीबों के लिए शौचालय का निर्माण कर देगी और जो सरकार उनके घर में चूल्हा जलाने का कार्य करेगी, उस सरकार को आने वाले 25 वर्ष तक दुनिया की कोई ताकत हटा नहीं पाएगी.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोहिया ने साठ साल पहले यह सपना देखा और इस सपने को मोदी ने साकार किया और आज हर गरीब के पास शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बिजली का निशुल्क कनेक्शन है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने खनिज माफिया को संरक्षण दिया लेकिन हमारी सरकार ने उन माफियाओं को जेल भिजवाया. 

Url Title
Uttar Pradesh Chunav Yogi Adityanath attacks Akhilesh Yadav
Short Title
न साम्यवाद और न समाजवाद, इस देश को चाहिए सिर्फ रामराज्‍य: CM योगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published