डीएनए हिंदीः खानपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आती है जिसपर 2017 में भाजपा प्रत्याशी ने 13,735 वोटों के मार्जन के साथ जीत दर्ज की थी. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के दुष्यंत सिंह सांसद हैं.  

विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी जिसपर 2012 में सबसे पहले चुनाव हुए थे. दोनों चुनावों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जीत हासिल की. इस सीट के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 

10 साल से चैंपियन हैं विधायक 
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर विधानसभा सीट पर 2 बार अलग-अलग पार्टी से चुने जा चुके हैं. 2017 के चुनावों में उन्होंने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा और 53,192 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. दूसरे नबंर पर बसपा के मुफ्ती रियासत अली रहे थे जिन्हें 39,457 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि तीसरे नंबर पर का‍ंग्रेस के चौधरी यशवीर सिंह रहे थे जिन्हें 6,894 वोट मिले थे. 

Rahul Gandhi रविवार को करेंगे CM फेस का ऐलान, सिद्धू बोले- कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं शीर्ष पर बैठे लोग

2012 के चुनावों में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का‍ंग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे थे. उन्होंने 23,072 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर बसपा के चौधरी कुलबीर सिंह रहे थे. उन्हें 20,241 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर भाजपा के रविंद्र सिंह थे जिन्हें 19,596 वोट प्राप्त हुए थे.  

Punjab Election: मोगा सीट पर सोनू सूद और कांग्रेस की प्रतिष्ठा का लगा दांव! 

क्या चैंपियन की पत्नी भी बनेगी चैम्प
खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने कुंवरानी देवयानी को मैदान में उतारा है जो मौजूदा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी हैं. कुंवरानी तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहले ही दावा कर चुके थे कि पार्टी खानपुर सीट से देवयानी को प्रत्याशी बनाएगी. जबकि का‍ंग्रेस की तरफ से सुभाष चौधरी चुनाव लड़ेंगे. वहीं AAP ने मनोरमा त्यागी को मैदान में उतारा है. 

Zee Opinion Poll: बुंदेलखंड में बीजेपी को मिल सकती है बढ़त, जानिए सपा-बसपा का हाल 

 
मुस्‍ल‍िम व गुर्जर मतदाता न‍िर्णायक
खानपुर व‍िधानसभा सीट पर मुस्‍ल‍िम व गुर्जर मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं.  कुंवर प्रणव स‍िंह गुर्जर मतदाताओं के सहारे जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. वहीं बसपा मुस्‍ल‍िम मतदाताओं के सहारा लेकर दूसरे स्‍थान पर रहती थी. अब प्रश्न यह है कि क्या जनता मौजूदा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी पर भी भरोसा दिखाएगी? इस उत्तर के लिए परिणाम आने तक इंतजार करना होगा.

Url Title
UK Election 2022: Will Kunwar Pranav Singh become champion's wife? Know interesting equations of Khanpur seat
Short Title
क्या कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी बनेंगी चैम्प?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
khanpur UK
Caption

khanpur UK

Date updated
Date published
Home Title

क्या कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी बनेंगी चैम्प?