डीएनए हिंदीः उत्तराखंड की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पौड़ी गढ़वाल जिले के अंर्तगत आती है. 2017 में यहां से भाजपा के सतपाल महाराज ने जीत हासिल की थी. इस संसदीय क्षेत्र से तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. चौबट्टाखाल सीट भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है क्योंकि पिछले 4 चुनावों में से 3 बार भाजपा ने जीत हासिल की है. इस सीट पर सबसे पहले 2002 में चुनाव हुए थे. 

जानिए 2017 के परिणाम
2017 में इस सीट पर भाजपा के सतपाल महाराज ने 7,354 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. भाजपा के सतपाल महाराज को 20,921 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राजपाल सिंह बिष्ट रहे थे जिन्हें 13,567 वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुंदर सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे थे. 

Uttarakhand Election: हल्द्वानी सीट पर रोचक मुकाबला, दिग्गज नेता के बेटे की साख का सवाल!

2012 में इस सीट पर भाजपा के तीरथ सिंह ने 14,741 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजपाल सिंह बिष्ट को 12,777 वोटों से हराया था. 2002 में भी इस सीट पर भाजपा के महेंद्र भट्ट ने जीत हासिल की थी.   

क्या कहते हैं जातीय समीकरण? 
चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर लगभग 1 लाख मतदाता हैं जिनमें राजपूत और ब्राह्मण वोटरो की तादाद अधिक है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग भी निर्णायक की भूमिका निभाता है.इस सीट पर 10 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 

Uttarakhand Election: श्रीनगर में Dhan Singh Rawat और गणेश गोदियाल के बीच मुकाबला, जानिए सियासी समीकरण 

जानिए कौन हैं उम्मीदवार
इस साल चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक सतपाल महाराज चुनाव लड़ने वाले हैं. जबकि AAP की ओर से दिगमोहन नेगी चुनाव लड़ेंगे.  इस बार भाजपा फिर जीत हासिल करती है या नहीं ये परिणाम आने पर ही पता चलेगा लेकिन मुकाबला कांटे का होगा इसमें कोई दोराय नहीं है. 

UP Election: कांग्रेस ने जिसे टिकट दिया उसने जॉइन की सपा, बीजेपी ने नहीं दी छह बार के विधायक को तवज्जो

Url Title
UK Assembly 2022: Chaubattakhal seat is BJP's stronghold, will it win again this time?
Short Title
चौबट्टाखाल सीट है भाजपा का गढ़, क्या इस बार फिर करेगी मिलेगी जीत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satpal Maharaj
Caption

Image Credit- Twitter/satpalmaharaj/

Date updated
Date published
Home Title

चौबट्टाखाल सीट है भाजपा का गढ़, क्या इस बार फिर करेगी मिलेगी जीत?