डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश की चुनाव तारीखें घोषित होने के तुरंत बाद स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं ने भाजपा पर अपमान का आरोप लगाते हुए सपा का दामन थाम लिया था. आज चुनाव परिणाम का दिन है. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि राज्य में अगली सरकार योगी आदित्यनाथ की ही होगी. आइए आपको बताते हैं कि भाजपा छोड़ने वाले नेताओं को जीत मिली या हार.

1. स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे. वो लगातार यह दावा कर रहे थे कि वो जिसका साथ देते हैं राज्य में उसकी ही सरकार बनती है लेकिन आज जब चुनाव परिणाम घोषित हुए तो स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी खुद की सीट नहीं बचा पाए. स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव मैदान में थे. उन्होंने चुनाव हारने के बाद ट्वीट कर कहा, "समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई. जनादेश का सम्मान करता हूं. चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. संघर्ष का अभियान जारी रहेगा."

2. धर्म सिंह सैनी

उत्तर प्रदेश की चुनावों से ठीक पहले धर्म सिंह सैनी ने सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे. उन्होंने सपा की तरफ से नकुड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. धर्म सिंह सैनी नजदीकी मुकाबले में भाजपा के मुकेश चौधरी से चुनाव में हार गए. नकुड सीट पर बसपा का साहिल खान ने उनका खेल खराब कर दिया.

3. रोशन लाल वर्मा

रोशन लाल वर्मा भी भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे. वह सपा के लिए शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा से चुनाव मैदान में थे. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सलोना खुशवा ने चुनाव मैदान में हरा दिया. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के नवाब फैजान अली चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के रजनीश गुप्ता चौथे नंबर पर चल रहे. 

4.  मुकेश वर्मा 

फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से सपा के प्रत्याशी मुकेश वर्मा ने भी चुनाव से पहले भाजपा छोड़ी थी. मुकेश वर्मा का भाजपा के साथ बेहद नजदीकी मुकाबला चल रहा है. थोड़ी देर में इस सीट की तस्वीर स्पष्ट होगी.

5. धारा सिंह चौहान 

धारा सिंह चौहान ने भाजपा का हाथ छोड़ सपा की तरफ से घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने जीत भी हासिल की. वहीं भाजपा के विजय कुमार 60,099 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बसपा के वसीम इकबाल 35680 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर और कांग्रेस की प्रियंका चौथे स्थान पर रहीं.  

यह भी पढ़ेंः Kidwai Nagar Election Result: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला

यह भी पढ़ेंः Baghpat Baraut Chhaprauli Vidhansabha Chunav Result: जयंत के 'घर' में क्या है RLD का हाल? जानिए कौन आगे

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

Url Title
Swami Prasad Maurya Mukesh Verma and other leaders who quit BJP loses Uttar Pradesh Election
Short Title
UP Election Result 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार चुके
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 स्वामी प्रसाद मौर्य
Caption

इन नेताओं ने भाजपा को गुडबाय कर थामा था सपा का हाथ

Date updated
Date published