नई दिल्लीः उत्तराखंड (Uttarakhand Election Results) की बात करें तो यहां रोटी पलटने वाला फॉर्मूला चलता नजर नहीं आ रहा है. राज्य की 70 सीटों में से 68 के रुझान आ चुके हैं और इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक तरफा बढ़त बना चुकी है. यहां 46 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं 22 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अब तक खाता भी नहीं खोल पाई हैं और निर्दलीय उम्मीदवारों को 4 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

बदल सकता है इतिहास

राज्य के इतिहास देखें तो उत्तराखंड में हर 5 साल में नई सरकार आती है. ऐसे में यहां कांग्रेस की सरकार बनने के कयास लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि रोटी पलटेगी नहीं तो जल जाएगी लेकिन जनता का मूड कुछ और दिख रहा है और उत्तराखंड में भाजपा बहुमत में आ सकती है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं और जहां हम पीछे चल रहे हैं वहां करीबी मुकाबला है.

करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई थी

उत्तराखंड में 70 विधान सभा सीटें हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था और करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में आज काउंटिंग होगी.  

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Skip to main contentAccessibility help Accessibility feedback Google google translate english to hindi All Bo
Short Title
कभी नहीं हुई किसी सत्ताधारी दल की वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
result
Date updated
Date published