डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) ने बुधवार को हिंदुत्व के मुद्दे पर दावा पेश करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने यह सुनिश्चित किया कि, ''हिंदू, धर्म के नाम पर अपना वोट डालें.''

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी की हिंदुत्व के लिए प्रतिबद्धता केवल राजनीति और चुनाव तक सीमित नहीं है बल्कि ये सुनिश्चित करना है कि लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान मिले.

संजय राउत ने कहा, ''आज, हिंदुत्व वोट बैंक की हिमायत करने वाले, तब भाग खड़े हुए थे, जब अयोध्या में बाबरी विध्वंस किया जा रहा था. वे शिवसैनिक और बालासाहेब ठाकरे थे जोकि हिंदुओं के पक्ष में दृढ़ता से खड़े रहे.''

शिवसेना नेता BJP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें पाटिल ने दावा किया है कि राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और संत-महंतों ने 'हिंदू वोट बैंक' विकसित किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी के अन्य नेता इसे शीर्ष पर लेकर गए.

संजय राउत ने कहा, "मुझे खुद भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू वोट बैंक विकसित किया या नहीं? हालांकि, ये एक तथ्य है कि शिवाजी ने देश में ''हिंद्वी स्वराज्य'' स्थापित किया"

उन्होंने कहा, "बाला साहेब ठाकरे और उनसे पहले वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) थे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का अनुसरण किया इसीलिए देश के लोग ठाकरे को 'हिंदू हृदय सम्राट' कहते हैं.''

संजय राउत कहा, ''हमारा हिंदुत्व केवल राजनीति और चुनाव के लिए नहीं है. यह मंदिरों तक ही सीमित नहीं है. हमारा हिंदुत्व लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सुनिश्चित करने के लिए है.''

शिवसेना नेता की यह टिप्पणी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व की राजनीति की निंदा करने के कुछ दिनों बाद आई है. राहुल गांधी ने हाल में कहा था कि ''हिंदुत्ववादियों'' को सत्ता का लालच है और वे इसे किसी भी कीमत पर इसे पाना चाहते हैं.

Url Title
Shiv Sena Sanjay Raut Hindutva Babri Masjid Demolition BJP
Short Title
'हिंदुत्व की राजनीति की अगुआ है शिवसेना, बाबरी विध्वंस के बाद भाग खड़ी हुई BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjay Raut
Caption

Image Credit - Twitter/ANI

Date updated
Date published