डीएनए हिंदी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. यूपी में चुनाव प्रचार के वक्त समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उनके खास निशाने पर रहती है. आज यूपी में हुई जनसभाओं में भी उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला.

अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी तीन P के आधार पर चलती थी. परिवारवाद, पक्षपात, और पलायन. भाजपा तीन V के आधार पर चलती है. विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत. अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता, केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं.

उन्होंने मुरादाबाद में हुई एक रैली में भी सपा के शासन पर तंज कसा. अमित शाह ने कहा, " 'निजाम' (NIZAM) का मतलब शासन है लेकिन अखिलेश यादव के लिए इसका मतलब N से 'नसीमुद्दीन', I से 'इमरान मसूद', ZA से 'आजम खान' और M से 'मुख्तार अंसारी'.  

उन्होंने रैली में मौजदू लोगों से पूछा, "मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको अखिलेश का निजाम चाहिए या योगी-मोदी का विकास?"

अमित शाह ने आगे कहा कि सपा, बसपा ने 15 साल राज किया. क्या हालत कर दी थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की. यहां से लोग पलायन करने लग गए थे. हाथी और साइकिल वालों ने भ्रष्टाचार के नोटों से बोरे भरने के अलावा कोई काम नहीं किया. विकास का काम भाजपा ने किया है.

इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि बसपा-सपा विकास कार्य नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा, "मैं बहन जी से कहना चाहता हूं कि चुनाव नजदीक हैं तो थोड़ा बाहर निकल जाएं, नहीं तो वह बाद में कहेंगी कि उन्होंने ज्यादा प्रचार नहीं किया. बुआ-बबुआ कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ने पर भी नहीं जीत सकते."

Url Title
Samajwadi Party NIZAM meaning Amit Shah Moradabad Rally UP Chunav News
Short Title
UP Elections: ABCD के बाद अब अमित शाह ने सपा के NIZAM के मतलब बताया!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah
Caption

Image Credit- Twitter/AmitShah

Date updated
Date published