डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो जाएगा. मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत राकेश टिकैत ने मतदाताओं से किसानों के मुद्दों पर वोट करने की अपील की.
नरेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, "नोटा (नन ऑफ द अबव- उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प) नहीं, चुनाव में मतदान करें, किसानों के मुद्दों पर चोट करें. मैं परिवार के साथ सिसौली में दो बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों."
पढ़ें- 'ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा है', जानिए PM Narendra Modi के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी लोगों से ‘नोटा’ के विकल्प पर नहीं, बल्कि किसानों से जुड़े मुद्दों पर मतदान करने की अपील की. नरेश और राकेश टिकैत दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं. नरेश टिकैत बालियान खाप के प्रमुख भी हैं.
पढ़ें- UP Election: ट्रेन, जीप का चालान नहीं होता तो दुपहिया पर क्यों? हमारी बारी में बाइक पर 3 सवारी फ्री!
आपको बता दें कि गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस क्षेत्र के मेरठ मंडल के कुछ हिस्सों पर टिकैत परिवार की कृषक समुदाय के बीच काफी पकड़ मानी जाती है.
पढ़ें- PM Modi Interview: योगी की तारीफ में पीएम ने दिया बड़ा बयान, चुनावों में BJP की लहर का किया दावा
- Log in to post comments