डीएनए हिंदीः पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक रैली में बेरोजगार बीएड टीईटी योग्य शिक्षकों पर पुलिस का कहर देखने को मिला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीएम चन्नी एक सीमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद बेरोजगार शिक्षकों ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिलाओं को घसीटते और प्रदर्शनकारियों का मुंह कपड़ा ठूंसकर बंद करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को जीप में भरकर थाने ले गई.
यह भी पढ़ेंः Bank Strike: आज से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल से अटक सकते हैं कई जरूरी काम
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए एक अधिकारी को एक महिला प्रदर्शनकारी को उसके कपड़ों से घसीटते हुए देखा गया. पुलिस ने महिलाओं को पकड़ कर एक बस में बैठा लिया. अन्य लोगों ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों को पकड़ने और एक ट्रक में ले जाने में मदद की.
यह भी पढ़ेंः गाय बन रही थीं लड़कियां! डेयरी कंपनी के दूध वाले एड पर कट गया बवाल
सीएम चन्नी भी थे मौजूद
शिक्षकों की आवाज दबाने की यह पूरी घटना मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने हुई. जब यह घटना हुई तो सीएम चन्नी मंच पर ही मौजूद थे. रैली के दौरान उन्होंने कहा कि रैली में ऐसे दो चार लोग आ ही जाते हैं. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह लोगों के लिए बहुत सारा काम कर रहे हैं.' शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह ने कहा, 'हमारे सदस्यों को पुलिस जबरन पंडाल से ले गई. इस दौरान संगरूर इकाई के अध्यक्ष कुलवंत सिंह लोंगोवाल की पगड़ी गिर गई.'
#WATCH | Punjab Police detained unemployed BEd TET (teacher eligibility test) qualified teachers who protested in CM Charanjit Singh Channi's rally in Sangrur earlier today pic.twitter.com/vFc0g59iGl
— ANI (@ANI) December 14, 2021
- Log in to post comments