डीएनए हिंदी: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और भाजपा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है. शुक्रवार को इस बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने औपचारिक घोषणा की. इस घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्री और पंजाब के लिए BJP के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैप्टन अमरिंदर से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
अमरिंद सिंह के साथ संवाददाताओं से बातचीत में शेखावत ने कहा, "आज मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा और अमरिंदर सिंह पंजाब चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
गजेंद्र शेखावत ने कहा कि उपयुक्त समय पर सीटों के तालमेल के बारे में घोषणा की जाएगी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "हमारा गठबंधन निश्चित तौर पर...101 प्रतिशत चुनाव जीतेगा. सीटों का तालमेल जीत की संभावना के हिसाब से तय किया जाएगा."
कुछ दिनों पहले ही शेखावत ने चंडीगढ़ में भी सिंह से मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंद सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था. भाजपा का शिरोमणि अकाली दल से बहुत पुराना गठबंधन था, लेकिन केंद्र के तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
- Log in to post comments