डीएनए हिंदी: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले कई हॉट सीटों पर सियासी चर्चा तेज हो गई है. एक ऐसी ही हॉट सीट है गिद्दड़बाहा. इस सीट पर कांग्रेस ने राज्य के परिवहन मंत्री राजा अमरिंदर वारिंग को टिकट दिया गया है. 

वारिंग इस सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों से कब्जा जमाए हैं. यदि वह इस बार चुनाव जीतते हैं तो उनकी हैट्रिक हो जाएगी. 44 साल के वारिंग के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व की तरह हरदीप सिंह डिंपी को टिकट दिया है. वारिंग ने डिंपी के खिलाफ पिछले विधानसभा चुनाव में 16212 वोटों से जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने प्रीतपाल शर्मा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने ओम प्रकाश बब्बर को टिकट दिया है. 

Punjab Election: सिद्धू के शेर पर चन्नी की मुस्कान, Rahul Gandhi ने किया सीएम फेस का ऐलान 

 
प्रकाश सिंह बादल की पारंपरिक सीट 
गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री और 94 साल के प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल की पारंपरिक सीट रही है. उन्होंने पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से 1969 से लेकर 1985 तक पांच बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद वह 1997 से 2017 तक लांबी विधानसभा सीट से लड़े और पांच बार फतह हासिल की. 

Punjab Election 2022: अकाली दल से गठबंधन के सवाल पर BJP नेता ने दिया बड़ा बयान, CM चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप

हरसिमरत से हार चुके हैं वारिंग 
वारिंग को लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने बठिंडा सीट से टिकट दिया था लेकिन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें 21,772 वोट के अंतर से शिकस्त दी थी. जिला श्री मुक्तसर साहिब से विधानसभा के निर्वाचित सदस्य वारिंग दिसंबर 2014 से मई 2018 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. बचपन में ही उनके परिजनों का देहांत हो चुका है. उन्हें पहले राजा सोथा के नाम से जाना जाता था, सोथा उनके ननिहाल का नाम था. बाद में उन्होंने अपने पैतृक गांव वारिंग के नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया. इस सीट पर कुल 164,616 इलेक्टर्स हैं. 
 

Url Title
Punjab Election: Will raja amrinder warring be able to score a hat-trick of victory from Giddarbaha?
Short Title
क्या गिद्दड़बाहा से जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे अमरिंदर वारिंग?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
raja amrinder warring
Caption

raja amrinder warring

Date updated
Date published
Home Title

क्या गिद्दड़बाहा से जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे अमरिंदर वारिंग?