डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results 2022) बड़ा झटका दिया है. चन्नी भदौर सीट से चुनाव हार गए है. उन्हें आम आदमी पार्टी के यु्वा प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके ने हराया दिया है. उन्होंने 38 हजार वोटों से चन्नी को हरा दिया है. गौरतलब है कि चन्नी अपनी परंपरागत सीट चमकौर साहिब से भी पीछे ही चल रहे हैं. और संभावनाए हैं कि वो यह सीट भी हार सकते हैं. 

चरणजीत सिंह चन्नी को इस सीट पर जहां 26,199 वोट मिले हैं जबकि आप उम्मीदवार  लाभ सिंह उग्गोके को 63,163 वोट मिले हैं. इस सीट पर अकाली दल के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे हैं. चन्नी की इस हार को कांग्रेस के लिए एक बड़ी झटका माना जा रहा है. 

कांग्रेस नेता चन्नी ने अभी सितंबर में ही पंजाब की सत्ता संभाली थी. पार्टी में मचे घमासान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चन्नी को सीएम पद के लिए चुना गया. उन्हें पहले दलित सीएम के तौर पर खूब प्रसिद्धि मिली थी लेकिन अब उन्हें बड़ी हार मिली है जो इस बात का संकेत है कि पंजाब में कांग्रेस का दलित वोटों का कार्ड नहीं चला है. 

Url Title
Punjab Election Results 2022: CM Charanjit Singh Channi defeats AAP's young candidate by 38,000 votes
Short Title
भदौर सीट से हारे सीएम चन्नी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election Results 2022: CM Charanjit Singh Channi defeats AAP's young candidate by 38,000 votes
Caption

channi

Date updated
Date published