डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों (Punjab Election Results 2022) में कमाल करने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) को जहां प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने धुरी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है.  उन्होंने 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस नेता दलवीर सिंह गोल्डी को बड़े अंतर से शिकस्त दी है.

कितने मिले हैं वोट

खास बात यह है कि भगवंत मान को इस सीट पर 72,873 वोट मिल हैं. वहीं कांग्रेस नेता दलवीर सिंह गोल्डी को मात्र  22105  वोट ही हासिल हुए हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रकाश चंद गर्ग क को 5ं,680 वोट ही हासिल हुए है. इसे पंजाब के लिहाज से भगवंत मान की एक बड़ी जीत माना जा रहा है. आपको बता दें कि भगवंत मान इस समय संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं. 

आप की बंपर जीत 

गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कोरुझानों में 91 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को एक करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी को मात्र 17 सीटों की ही बढ़त बना सकी है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी अपनी भदौड़ा और चमकौरा साहिब विधानसभा सीट से बार- बार आगे पीछे चल रहे हैं. 

Url Title
Punjab Election Results 2022: Bhagwant Mann wins from Dhuri assembly seat
Short Title
भगवंत मान है बीजेपी के सीएम उम्मीदवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election Results 2022: Bhagwant Mann wins from Dhuri assembly seat
Caption

CM Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann

Date updated
Date published