डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया है. पीएम ने प्रदेश के विकास के लिए राज्य से मिलने वाले हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम ने ट्वीट किया, 'पंजाब चुनाव में जीत के लिए मैं आम आदमी पार्टी को बधाई देना चाहता हूं. मैं भरोसा देना चाहता हूं कि केंद्र से पंजाब के विकास के लिए सभी जरूरी सहयोग दिया जाएगा.' पंजाब में आप की तूफानी जीत पर अब तक बीजेपी के कई नेता बधाई दे चुके हैं. शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने भी केजरीवाल और टीम को बधाई दी है.
I would like to congratulate AAP for their victory in the Punjab elections. I assure all possible support from the Centre for Punjab’s welfare. @AamAadmiParty
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022
पीएम ने पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
बता दें कि पीएम मोदी ने आज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खास तौर पर पंजाब के बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने पार्टी के लिए जी-जान से मेहनत की है. उन्होंने यह भी कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से पंजाब संवेदनशील इलाका है और भविष्य में भी बीजेपी कार्यकर्ता यहां काम करते रहेंगे.
पढ़ें: Punjab Election Results: गुरुद्वारे में टेका मत्था, सजाया जा रहा घर, जीत के दिन मान का ऐसा है अंदाज
पंजाब में चली झाड़ू
पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू चली है और 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप की सूनामी में नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम मजीठिया, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तक अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं.
पढ़ें: UP Election Result: बीजेपी दफ्तर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Punjab Election Result: पीएम मोदी ने बड़ी जीत के लिए आम आदमी पार्टी को दी बधाई