डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव में आप की जोरदार जीत के बाद एक बहुत दिल को छू लेने वाला पल देखने को मिला था. जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम में आप के सीएम फेस भगवंत मान की मां बहुत भावुक नजर आ रही थीं. बेटे को गले लगाकर वह खुशी से रो पड़ीं. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने कैमरे पर कैद कर लिया है.
मान की मां ने बेटे पर लुटाया प्यार
बेटे के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भगवंत मान की मां काफी खुश और भावुक नजर आ रही थीं. उन्होंने बेटे को गले लगाकर उन पर खूब प्यार भी लुटाया. इस दौरान मान की बहन भी मौजूद थीं.
मान के सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे थे. उन्होंने हाथ हिलाकर और सिर नवाकर उनका शुक्रिया अदा किया था.
मान के सम्मान के लिए सजाया गया था स्टेज. स्टेज पर उनकी और अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े कटआउट लगे थे.
संगरूर में मान के घर पर भी समर्थकों का बड़ा हुजूम जुटा था. कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए जलेबियां भी बनवाई गई थीं.
- Log in to post comments