डीएनए हिंदी: किसका समय कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कभी अपनी कॉमेडी के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू को हंसाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब का सियासी रण जीतकर चकित कर दिया.
कॉमेडियन रहे भगवंत मान 'लाफ्टर चैलेंज' में एक कंटेंस्टेंट की तरह स्टेज पर आते और जज के तौर पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन उनके लतीफों पर हंसते खिलखिलाते. सिद्धू उन्हें आगे के राउंड के लिए पास करते लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह जिस शख्स को अगले राउंड में आगे पहुंचा रहे हैं एक दिन वह सियासी समर में उनसे आगे निकल जाएगा.
#NavjotSinghSidhu was laughing then.
— Shri Ram Maheshwari (@maheshwarisr) March 10, 2022
I don't think he is laughing now 😄 pic.twitter.com/kY67Hp9UEq
भगवंत मान के चुनाव जीतते ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ीं पुरानी क्लिप वायरल हो गईं. इनमें भगवंत मान राजनीति की बातें करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सिद्धू उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
#NavjotSinghSidhu was the first supporter of #Bhagwantmann. pic.twitter.com/lW92J6oLOV
— Harman🌿🍃 (@pixies_dust) March 10, 2022
मान की जीत पर सिद्धू के साथ जज की कुर्सी साझा करने वाले एक्टर शेखर सुमन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आने वाले समय में AAP अगली राष्ट्रीय पार्टी के रूप में कांग्रेस की जगह लेगी और सबसे बड़ा विपक्ष बनेगी. कांग्रेस एक टुकड़े में सिमट जाएगी. जबकि Bjp की बढ़कर 2024 तक अजेय हो जाएगी.
In time to come AAP will replace the Congress as the next national party.And the biggest opposition.Congress will be reduced to a rubble.while Bjp will go from strength to strength and become invincible by 2024.@bjp @AamAadmiParty
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 10, 2022
शेखर सुमन ने अपने पुराने ट्वीट का हवाला देकर भविष्यवाणी को सच बताने की कोशिश की. दरअसल उन्होंने दो दिन पहले ट्वीट कर कहा था, ऐसा लगता है कि आप पार्टी पंजाब में बढ़त बनाए हुए है. यदि ऐसा होता है तो भगवंत मान पंजाब के सीएम बनेंगे. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के एक प्रतियोगी को राज्य में सर्वोच्च पद पर काबिज देखकर मुझे बहुत खुशी होगी. मैं यहां जज था.
Punjab Election Result 2022: ड्राइवर और सफाई कर्मचारी के बेटे ने पंजाब के सीएम चन्नी को चटाई धूल
अपने राजनीतिक कटाक्ष के लिए मशहूर शेखर सुमन ने यूपी की राजनीति के बारे में कहा, किसी भी चीज के लिए यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. शांति और प्रगति है..और यह योगी आदित्यनाथ का प्रचंड बहुमत के साथ वापस आने के लिए पर्याप्त कारण है. कम से कम 263+ सीटें जीतेगी. यह यूपी राजनीति का केंद्र है.
I predicted 263 seats for bjp..n right now its at 263.☺️it will probably get more. And AAP too has swept. pic.twitter.com/SylZYKQrOz
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) March 10, 2022
कॉमेडियन से नेता कैसे बन गए भगवंत मान
भगवंत मान आज पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का चेहरा घोषित किए गए थे तब उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पंजाब पीपुल्स पार्टी के साथ की थी. उन्होंने सबसे पहले लेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
UP Result 2022: यूपी की वो इकलौती सीट, जिसपर 42 साल से अजेय है कांग्रेस
इसके बाद भगवंत मान ने पंजाब पीपुल्स पार्टी से नाता तोड़ 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में संगरूर से टिकट दिया था. 2019 में भी लोकसभा चुनाव में संगरूर से भगवंत मान ने जीत दर्ज कर पंजाब की राजनीति में आप का बिगुल बजाए रखा.
- Log in to post comments
भगवंत मान और AAP की जीत पर शेखर सुमन ने दिया बड़ा बयान