डीएनए हिंदीः पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे (Punjab Assembly Election Result 2022) आने से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि जीत और हार का फैसला कल यानी 10 मार्च को होगा पर 'जीत के लड्डूओं' से दुकानें पहले ही सज चुकी हैं. खुशियों के प्रतीक ये लड्डू किसके हिस्से में आएंगे और किसे मायूस करेगें अभी इस बारे में सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना कल होनी है. जैसे-जैसे चुनावी नतीजों का समय नजदीक आ रहा है, मिठाइयों की दुकानों में लड्डूओं बनाने के आर्डर बढ़ते जा रहे हैं.
जश्न की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल
पंजाब में मिठाईयों की दुकानों को मिठाई और लड्डू के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने मिठाई की दुकानों पर तरह-तरह के लड्डुओं का आर्डर देना शुरू कर दिया है. लुधियाना में बनी एक मिठाई की दुकान पर करीब 5 किलो का एक लड्डू बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- Election: ऐसा देश जहां बैलेट पेपर और EVM नहीं, कंचे डालकर की जाती है वोटिंग
पंजाब के हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने कहा, "हमें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए हमें थोक में लड्डू के ऑर्डर मिले हैं. हमने इन विशेष लड्डुओं को तैयार करने के लिए अपने प्रशिक्षित स्टाफ सदस्यों को काम पर लगा दिया है".
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: इस बीजेपी विधायक की मां ने 20 सालों से नहीं खाया है अन्न, बेटे की तरक्की के लिए करती हैं व्रत
(आरती राय की रिपोर्ट)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments